Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

थोक महंगाई दो साल में सबसे कम

नई दिल्ली। खुदरा महंगाई में बढ़ोतरी के बाद महंगाई के मोर्चे पर राहत की खबर मिली है। थोक महंगाई में गिरावट का दौर जारी है और यह कम होकर दो साल के सबसे निचले स्तर पर आ गया है। मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित महंगाई दर घट कर 4.73 फीसदी पर आ गई है। इससे पहले दिसंबर में थोक महंगाई 4.95फीसदी पर थी। अगर साल दर साल के हिसाब से देखें तो एक साल पहले यानी जनवरी 2022 में महंगाई 13.68 फीसदी थी।

मंगलवार को जारी 4.73 फीसदी की महंगाई पिछले 24 महीने में सबसे कम है। फरवरी 2021 में ये 4.83 फीसदी पर थी। महंगाई दर में गिरावट मिनरल ऑयल, केमिकल और केमिकल प्रोडक्ट, टेक्सटाइल, क्रूड पेट्रोलियम और नेचुरल गैस की कीमतों में कमी के कारण आई है। गौरतलब है कि एक दिन पहले सरकार ने खुदरा महंगाई के आंकड़े जारी किए थे। खुदरा महंगाई जनवरी महीने में बढ़कर 6.52 फीसदी पर पहुंच गई। ये तीन महीने का उच्चतम स्तर है।

बहरहाल थोक महंगाई बढ़ने का का एक कारण खाने पीने की चीजों में महंगाई भी है। खाद्य पदार्थों की महंगाई 0.65 से बढ़ कर 2.95 फीसदी पर पहुंच गई है। हालांकि अंडे, मीट और मछली की महंगाई 3.34 फीसदी से घट कर 2.23 फीसदी हो गई है। फ्यूल एंड पावर में थोक महंगाई 18.09 फीसदी से घटकर 15.15 फीसदी पर आ गई।

Exit mobile version