ताजा पोस्ट

स्वास्थ्य सुविधाओं लेकर समर्पण भाव से करना होगा काम: कमलनाथ

ByNI Desk,
Share
स्वास्थ्य सुविधाओं लेकर समर्पण भाव से करना होगा काम: कमलनाथ
छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर शुक्रवार को कहा कि हमें इसके लिए समर्पण भाव से काम करना हो, तभी इसमें सुधार किया जा सकता है। कमलनाथ ने अस्पताल परिसर में स्वास्थ्य केंद्रों का भूमिपूजन करते हुए कहा कि अस्पताल की बड़ी बिल्डिंग बन जाने, मशीने लगवा देने से जनता का स्वास्थ्य नहीं सुधरेगा। जब तक चिकित्सा विभाग से जुड़ा हर डाक्टर, पैरा मेडिकल स्टाफ तथा उसमें लगा हर कर्मचारी अपनी सेवाएं तत्परता तथा समर्पण की भावना से नहीं देगा। उन्होंने कहा कि पुलिस और डाक्टर सरकार के चेहरा होते हैं, जिनके पास पहुंचने पर जनता को राहत मिलनी चाहिए, यदि नही मिल रही है, तो यह सरकार के लिए चिंता का विषय है।
यह खबर भी पढ़ें:- कमलनाथ ने महाशिवरात्रि की प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री ने वहां उपस्थित जिले के स्वास्थ्य सेवाओं के कर्मचारियों और पैरा मेडिकल स्टाफ के लोगों को अपनी कार्य प्रणाली की जानकारी देते हुए बताया कि जिला मुख्यालय के अस्पताल की सुविधाएं जनता को राहत दे पा रही है या नहीं इसकी जानकारी लेने के लिए उन्होंने जब यहां एक अनजान समूह को जांच के लिए भेजा, तो उसने रिपोर्ट दी कि मरीज और आगंतुक अस्पताल में सफाई व्यवस्था से दुखी है। उन्होंने कहा कि यह सूचना ही काफी है, कि हमें अपनी व्यवस्थाओं में काफी सुधार की जरुरत है। कार्यक्रम में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहें हैं। छिंदवाड़ा में अभी 20 डाक्टरों की 46 स्टाफ नर्स और 50 नर्सिंग स्टाफ की नियुक्ति रिक्त पदों को भरने का लिए की गयी है। मुख्यमंत्री ने छिंदवाड़ा नगर के पुरातन मंदिर पातालेश्वर धाम में महाशिवरात्रि के अवसर पर पूजा अर्चना की तथा प्रदेश की जनता के लिए खुशहाली तथा समृद्धि के लिए भगवान शिव से प्रार्थना की। उन्होंने छिंदवाड़ा पिपरिया रोड पर स्थित तामिया तहसील मुख्यालय में एक 30 कमरों वाले निजी रिसोर्ट का लोकार्पण भी किया। वहां पर उन्होंने कहा कि तामिया में आगामी समय में मंत्रिपरिषद की बैठक का आयोजन करवाया जायेगा।
Published

और पढ़ें