राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

पहलवानों का पदक लौटाने का ऐलान

नई दिल्ली। भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी के सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाने वाली महिला पहलवानों सहित जंतर मंतर पर धरना दे रहे कई पहलवानों और समर्थकों के साथ मारपीट होने की खबर है। बताया जा रहा है कि बुधवार की रात को पुलिस के कुछ जवानों ने पहलवानों से मारपीट की। इस मारपीट में ओलंपिक पदक विजेता पहलवान विनेश फोगाट के भाई दुष्यंत को सिर में चोट आई है। इस घटना के बाद पहलवानों ने अपने राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय पदक लौटाने का ऐलान किया है।

इस बीच दिल्ली पुलिस का कहना है कि पहलवानों पर बल प्रयोग नहीं किया गया। पुलिस का दावा है कि पांच पुलिसवाले घायल हुए हैं। पहलवानों ने आरोप लगाया है कि पुलिसकर्मी नशे में थे लेकिन पुलिस का कहना है कि पुलिसकर्मियों का मेडिकल करवाया गया है और कोई भी नशे में नहीं पाया गया। गौरतलब है कि पहलवान लगातार 12 दिन से धरना दे रहे हैं और पुलिस से हुई झड़प के बाद गुरुवार को उन्होंने कहा कि वे सभी मेडल्स भारत सरकार को लौटा देंगे। जाने माने पहलवान महावीर फोगाट ने भी कहा कि वे अपना द्रोणाचार्य अवॉर्ड लौटा देंगे।

पहलवानों का समर्थन करने जा रहीं गीता फोगाट ट्विट करके बताया कि उन्हें और उनके पति पवन सरोहा को दिल्ली पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है। उन्होंने कहा- ये बहुत दुखद है। मुझे मेरे भाई-बहनों से मिलने के लिए भी नहीं जाने दिया जा रहा है। असल में बुधवार को दिल्ली में हुई तेज बारिश के बाद जंतर मंतर पर पहलवानों के सोने की जगह पर पानी जमा हो गया था। इसके बाद कुछ पहलवान फोल्डिंग बेड लेकर आए और उसी बीच आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती भी कुछ बेड्स लेकर पहुंचे। पुलिस ने उनको रोकने का प्रयास किया, जिसके बाद झड़प हुई। गौरतलब है कि पहलवानों की शिकायत पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश से बृजभूषण के ऊपर एफआईआर हुई है लेकिन नौ दिन बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

Tags :

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें