ताजा पोस्ट

आप की रैली के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला

ByNI Desk,
Share
आप की रैली के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला
सूरत। भाजपा (BJP) के एक उम्मीदवार ने आरोप लगाया है कि शनिवार की रात सूरत में योगी चौक (Yogi Chowk) के पास धूम्रपान केंद्र चलाने वाले कुछ लोग आप (AAP) की रैली में शामिल हुए और भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला किया। आप और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प का कारण बताते हुए कामरेज विधानसभा क्षेत्र (सूरत शहर) से भाजपा प्रत्याशी प्रफुल्ल पनसेरिया (Prafulla Panseria) ने मीडिया से कहा चुनाव प्रचार (Election Campaign) के दौरान मैंने मतदाताओं से वादा किया था कि अगर वे मुझे विधायक चुनते हैं तो मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि ये लोग धूम्रपान न करें। धुम्रपान का कारोबार बंद होने के डर से उन लोगों ने शानिवार की रात आप की रैली में शामिल हुए और आप की जनसभा के पास जब बाइक दुर्घटना हुई तो इसे मुद्दा बनाकर पास खड़े भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला कर दिया। सूरत शहर के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त सेक्टर -1, पी.एल. मल ने मीडिया से कहा, दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई, पुलिस और अर्धसैनिक बल समय पर पहुंच गए और कार्यकर्ताओं को तितर-बितर कर दिया। स्थिति अब नियंत्रण में है। घटना को देखते हुए इलाके में पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है। (आईएएनएस)
Published

और पढ़ें