ताजा पोस्ट

लाउडस्पीकर पर सख्त योगी सरकार, अवैध लाउडस्पीकर पर नहीं हुई कार्रवाई तो थाना इंचार्ज पर गिरेगी गाज

ByNI Desk,
Share
लाउडस्पीकर पर सख्त योगी सरकार, अवैध लाउडस्पीकर पर नहीं हुई कार्रवाई तो थाना इंचार्ज पर गिरेगी गाज
लखनऊ | Loudspeakers Remove in UP: देश में चल रहे लाउडस्पीकर विवाद के मद्देनजर सबसे पहले तत्परता दिखाते हुए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पूरे एक्शन में दिखाई दे रही है। जिसके चलते ने सरकार ने राज्य में सख्ती के निर्देश दिए हैं। अगर किसी भी अवैध लाउडस्पीकर पर कार्रवाई नहीं की गई तो थाना इंचार्ज पर गाज गिर सकती है। गौरतलब है कि, लाउडस्पीकरों को लेकर महाराष्ट्र में जबरदस्त संग्राम छिड़ा हुआ है। जिसने उद्धव सरकार की नींद उड़ा रखी है। सभी थानों को किया गया सूचित योगी सरकार के निर्देशानुसार लाउडस्पीकर को लेकर जारी दिशा-निर्देशों को अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने जारी करते हुए सभी थानों को सूचित कर कहा है कि अभियान चलाकर अवैध और तेज आवाज में बजने वाले लाउडस्पीकर को तुरंत हटाया जाए। साथ ही तय मानक के अनुरूप ही लाउडस्पीकर का प्रयोग धार्मिक स्थलों पर हो। मंदिर हो या फिर मस्जिद जहां भी अवैध रूप से लाउडस्पीकर लगाए गए हैं उन्हें तुरंत हटवा दिया जाए। साथ ही 30 अप्रैल तक कार्रवाई की रिपोर्ट सौंपी जाए। ऐसा नहीं करने पर संबंधित थाना इंचार्ज के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। ये भी पढ़ें:- बाबा केदारनाथ के दर सीएम पुष्कर धामी, यात्रा के दौरान किया निर्माण कार्यों का निरीक्षण नियमों की अवहेलना करने वालों की सूची हो तैयार Loudspeakers Remove in UP: अपर मुख्य सचिव गृह ने जिले के पुलिस अफसरों और कमिश्नरेट जिलों के पुलिस कमिश्नरों को निर्देश दिए है कि ऐसे धर्मस्थलों की सूची तैयार की जाए जहां नियमों की अवहेलना हो रही है। साथ ही सभी धर्मगुरुओं से चर्चा कर अवैध लाउडस्पीकर को हटवाया जाए। ये भी पढ़ें:- पंजाब में पुल से नहर में गिरी कार, 5 लोगों की दर्दनाक मौत, एक ने तैरकर बचाई जान 125 धार्मिक स्थलों से उतरवाए गए लाउडस्पीकर सीएम योगी आदित्यनाथ के लाउडस्पीकर को लेकर जारी किए गए निर्देशों को ध्यान में रखते हुए प्रदेश में अब तक 125 धर्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटवाए जा चुके हैं। जबकि, सत्रह हजार के करीब लोगों ने खुद ही इसकी आवाज को धीमा कर दिया है। ये भी पढ़ें:- पश्चिम बंगाल पुलिस ने मिटाई यूपी पुलिस की चिंता! 5 लाख के इनामी सपा नेता भाईयों को किया गिरफ्तार
Published

और पढ़ें