ताजा पोस्ट

Kanpur: एयरफोर्स एरिया से बाहर निकला ‘Zika’, पहुंचा आम नागरिकों तक, 4 महिलाओं सहित संक्रमितों की संख्या हुई 10

Byदिनेश सैनी,
Share
Kanpur: एयरफोर्स एरिया से बाहर निकला ‘Zika’, पहुंचा आम नागरिकों तक, 4 महिलाओं सहित संक्रमितों की संख्या हुई 10
कानपुर | Zika Virus in Kanpur: उत्तर प्रदेश में कोरोना के बाद अब जीका वायरस का खतरा बढ़ता ही जा रहा है। यहां कानपुर में लगातार जीका संक्रमितों को मिलना जारी है। जिले के चकेरी इलाके में 6 और संक्रमितों के मिलने से पूरे कानपुर प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। कानपुर में अबतक मिले जीका संक्रमितों की संख्या 10 पहुंच गई है। जिनमें 4 महिलाएं भी इसकी चपेट में आ चुकी है। ये भी पढ़ें:- WHO ने तो नहीं लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने दे दी कोवैक्सीन को मंजूरी … zika virus एयरफोर्स से आया जीका पहुंचा आम नागरिकों तक Zika Virus in Kanpur: यूपी के कानपुर में सबसे पहला जीका वायरस का केस एयरफोर्स एरिया में पाया गया था जहां एक एयरफोर्स कर्मी इस वायरस से संक्रमित हुआ था। जिसके बाद इस वायरस ने तेजी से फैलते हुए अन्य कर्मचारियों को भी अपनी गिरफ्त में ले लिया। अब तो यह आम लोगों तक भी पहुंच गया है। जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं। अब तक मिले 10 संक्रमितों में 3 एयरफोर्स कर्मी और 7 आम नागरिक हैं। चार महिलाओं में से एक को आइसोलेट कर दिया गया है। एयरफोर्स स्टेशन के अलावा चकेरी क्षेत्र के नौ मोहल्ले जीका वायरस की चपेट में आ गए हैं। ऐसे में नए मरीजों के मिलने के बाद चकेरी क्षेत्र में हाई अलर्ट घोषित कर दिया है। ये भी पढ़ें:- कोरोना ने रूस में बिगाड़े हालात, लाॅकडाउन के बाद भी 24 घंटे में अबतक के सर्वाधिक 40,933 केस मिले, 1,158 लोगों की मौत प्रशासन हुआ अलर्ट, उठा रहा ये कदम कानपुर में जीका संक्रमण के प्रकोप का असर दिल्ली तक देखने को मिल रहा है। जीका को लेकर दिल्ली में स्वास्थ्य विभाग की टीमें अलर्ट मोड पर आ गई है। वहीं यूपी में स्वास्थ्य महकमें में हड़कंप मचा हुआ है। कन्टेनमेंट जोन के संदिग्धों के सैंपल लेकर उन्हें लखनऊ के केजीएमयू और पुणे जांच के लिए भेजा जा रहा है। इसी के साथ यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जीका संक्रमण को देखते हुए हर स्तर पर तैयारी के निर्देश दिए हैं। ये भी पढ़ें:- Mallikarjun Kharge की Mamata Banerjee को नसीहत! मोदी को न करें ताकतवर, BJP को हराने के लिए होना पड़ेगा एकजुट
Published

और पढ़ें