मनोरंजन

अजब गजब : 16 शादियों से 151 बच्चे, 66 की उम्र में करना चाहता है 17वीं शादी

Share
अजब गजब : 16 शादियों से 151 बच्चे, 66 की उम्र में करना चाहता है 17वीं शादी
New Delhi: दुनिया में कई आसे लोग हैं जो अपने शौख के लिए दुनियाभर में जाने जाते हैं. लोगों के अजीबों गरीब शौख उन्हें अपने आप में अलग कर देते हैं.  आज हम बात कर रहे हैं एक ऐसे ही आदमी की जो अभी 66 वर्ष का है. जिम्बॉब्वे का रहने वाला यह शख्स ने अपनी लाइफ में 16 शादियां की और उसका अब सिर्फ काम है बच्चे पैदा करना. अभी तक उस शख्स के कुल 151 बच्चे हैं और अभी भी वह ज्यादा से ज्यादा बच्चे पैदा करना चाहता है.  जानकारी के अनुसार जिम्बॉब्वे के इस शख्स मिशेक न्यानदोरो (Misheck Nyandoro) का दावा है कि उसका फुलटाइम जॉब सिर्फ अपनी बीवियों को खुश रखना और उन्हें संतुष्ट रखना है. वह अधिक से अधिक बच्चे पैदा करना चाहता है. वह रोज अपनी चार पत्नियों के साथ सोता है.

100 महिलाओं से शादी और 1हजार बच्चे चाहता है शख्स

66 साल की उम्र पूरी होने के बाद भी वह चाहता है कि अभी भी वह नौजवान महिलाओं से शादी करता रहे. ऐसा इसलिए क्योंकि उनकी पुरानी पत्नियां अब उस गति से बच्चे को पैदा करने में सक्षम नहीं हैं. 151 बच्चों के पिता मिशेक का कहना है कि यदि संभव हुआ तो मैं 100 पत्नियां और करीब 1000 बच्चे करना चाहते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि जो मैं कर रहा हूं वह एक पॉलीगामी प्रोजेक्ट के तौर पर है, जोकि 1983 से ही मैंने शुरू किया और अपने मौत तक इसे जारी रखना चाहता हूं. इसे भी पढें- इजरायल  को ‘आतंकवादी देश’ कहने पर सोशल मीडिया में लगी बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर की क्लास

पत्नियों को नहीं है कोई आपत्ती

बता दें कि पति के इस शौख से उनकी पत्नियों को कोई आपत्ति नहीं है. ऐसे में व्यक्ति भी को और भी आजादी मिल जाती है. बता दें कि इस शख्स के घर कोई भी पहुंचता हैं तो लोग सोचते हैं कि ये कोई गांव जैसा है. लोगों को लगता है कि ये कोई घर नहीं बल्कि एक पूरा का पूरा गांव है. जानकारी के अनुसार शख्स के पास पैसों की कोई कमी नहीं है. इसलिए इतने बड़े परिवार को चलाने में भी कोई फर्क नहीं पड़ता है. इसे भी पढें- Corona Update: भारत के एक ऐसा राज्य जो कोरोना मैनेजमेंट के लिए बना मिसाल, वैक्सीन की बर्बादी छोड़िए , 1 लाख रेमडेसिविर भी लौटाई
Tags :
Published

और पढ़ें