लाइफस्टाइल/धर्म

9 सालों के बाद पानी में समा जाएंगे 9 बड़े शहर, भारत के एक शहर का नाम भी है शामिल...

Share
9 सालों के बाद पानी में समा जाएंगे 9 बड़े शहर, भारत के एक शहर का नाम भी है शामिल...
नई दिल्ली | Nasa America Town drowned : नासा ने कुछ दिनों पहले दुनिया भर के देशों को चेतावनी दी थी कि आने वाले कुछ सालों में विश्व के बड़े शहर पानी के अंदर समा सकते हैं. अब एक बार फिर से कयास लगाए जा रहे हैं कि ग्लोबल वार्मिंग के कारण दुनिया के कई बड़े शहर 2050 और 2100 तक डूब जाएंगे. लेकिन इन सब में सबसे ज्यादा खतरा आने वाले 9 सालों में 9 शहरों को बताया जा रहा है. बताया गया है कि लगातार समुद्री जलस्तर में हो रहे बढ़ोतरी के कारण यह 9 शहर आने वाले 9 सालों में ही डूब जाएंगे. बता दें कि सूची में भारत के कोलकाता शहर का भी नाम शामिल है. इस संबंध में क्लाइमेट सेंट्रल नाम की एक प्रोजेक्ट ने एक रिपोर्ट साझा की है जिसमें ग्लोबल वार्मिंग को इसके लिए जिम्मेदार बताया है.

एम्स्टर्डम

Nasa America Town drowned : नीदरलैंड की राजधानी एम्सटर्डम को भी इस खतरे में रखा गया है. यह शहर समुद्र से कम ऊंचाई पर स्थित है और बाढ़ से बचाव के लिए तैयार की गई अपनी तकनीक के लिए यह दुनिया भर में प्रसिद्ध है. प्रोजेक्ट में दावा किया गया है कि कोई भी डैम या फ्लडगेट इन शहर को बचा नहीं सकेगा. इसे भी पढ़ें- संसद का शीतकालीन सत्र 29 नवंबर से हो सकता है शुरू, आगामी चुनावों को लेकर होगा काफी महत्वपूर्ण

बसरा, इराक

Nasa America Town drowned : इराक के सबसे महत्वपूर्ण बंदरगाह बसरा को भी इस सूची में शामिल किया गया है. जारी किए गए रिपोर्ट में कहा गया है कि यदि इसी तरह समुद्री जलस्तर बढ़ता रहा तो आने वाले 9 सालों में यह शहर पूरी तरह से जलमग्न हो जाएगा. बता दें कि इस इलाके में पहले से लोग पानी से होने वाली बीमारियों से परेशान रहते हैं.

इन शहरों का भी है खतरा

Nasa America Town drowned :  अमेरिका का न्यू ऑरलियंस शहर, दुनिया का सबसे सुंदर शहर कहा जाने वाला वेनिस, हो ची मिन्ह , कोलकाता , बैंकॉक, जॉर्ज टाउन और सवाना को भी इस सूची में शामिल किया गया है. बता दें कि यह सारे शहर अलग अलग कारणों से दुनियाभर में काफी प्रसिद्ध हैं. इन सब में सबसे बड़ी सामान्य बात यह है कि यह सारे शहर समुद्र के किनारे स्थित है जिस कारण इनके डूबने का खतरा बना हुआ है. इसे भी पढ़ें- संसद का शीतकालीन सत्र 29 नवंबर से हो सकता है शुरू, आगामी चुनावों को लेकर होगा काफी महत्वपूर्ण
Published

और पढ़ें