शुभ मास-चैत्र मास कृष्ण पक्ष
शुभ तिथि प्रतिपदा नन्दा संज्ञक तिथि सायं 7 बजकर 24 मिनट तक तत्पश्चात द्वितीय तिथि रहेगी । कृष्ण पक्ष कि प्रतिपदा तिथि मे सभी प्रकार के शुभ और मांगलिक कार्य,विवाह,यज्ञोपवीत,उत्सव,यज्ञादि कार्य विशेष शुभ माने जाते हैं | प्रतिपदा तिथि मे जन्मे जातक धनवान, बुद्धिवान, सदा प्रसन्न रहने वाला ,भाग्यवान,पराक्रमी होते है।
उत्तर फाल्गुनी ” ध्रुव व उर्ध्वमुख ” संज्ञक रात्रि 10 बजकर 01 मिनट तक तत्पश्चात हस्त नक्षत्र रहेगा | उत्तर फाल्गुनी नक्षत्र मे विवाह गृह प्रवेश, यज्ञोपवीत, इत्यादि कार्य विशेष रूप से सिद्ध होते है । उत्तर फाल्गुनी नक्षत्र मे जन्मा जातक विलासप्रिय ,निपुण ,धनवान, बुद्धिमान होता है |
चन्द्रमा सम्पूर्ण दिन कन्या राशि में संचार करेगा |
व्रतोत्सव – धुलण्डी ,गणगौर पूजा प्रारम्भ ,डोलोत्सव
राहुकाल – दोपहर 3 बजे से 4.30 बजे तक
दिशाशूल – मंगलवार को उत्त्तर दिशा मे दिशाशूल रहता है। यात्रा को सफल बनाने लिए घर से गुड़ खा कर निकले।
आज के शुभ चौघड़िये – प्रातः 9.41 मिनट से दोपहर 02.05 मिनट तक चर, लाभ, अमृत का और दोपहर 3.33 मिनट से सायं 5.01 तक शुभ का चौघड़िया