nayaindia पंचांग 18 अप्रैल 2020 शनिवार - Naya India
सर्वजन पेंशन योजना
लाइफ स्टाइल | पंचांग| नया इंडिया|

पंचांग 18 अप्रैल 2020 शनिवार

शुभ मास-वैशाख मास कृष्ण पक्ष

शुभ तिथि एकादशी नन्दा संज्ञक तिथि रात्रि 10 बजकर 18 मिनट तक तत्पश्चात द्वादशी तिथि रहेगी । एकादशी तिथि मे विवाह आदि मांगलिक , यज्ञोपवीत ,गृह आरम्भ, प्रवेश,देव कार्य आदि कार्य शुभ व सिद्ध होते है|

शुभ नक्षत्र शतभिषा नक्षत्र रात्रि 4 बजकर 25 मिनट तक तत्पश्चात पूर्वा भाद्रपद नक्षत रहेगा | शतभिषा नक्षत्र मे मुंडन ,जनेऊ ,देव प्रतिष्ठा ,वास्तु,,वाहन क्रय करना,विवाह ,व्यापर आरम्भ, बोरिंग,शिल्प ,विद्या आरम्भ इत्यादि कार्य विशेष रूप से सिद्ध होते है
चन्द्रमा सम्पूर्ण दिन रात्रि कुम्भ राशि में संचार करेगा |

व्रतोत्सव – वरुथिनी एकादशी व्रत सबका ,श्री वल्लभाचार्य जयंती,पंचक

राहुकाल –प्रातः 9 बजे से 10.30 बजे तक

दिशाशूल – शनिवार को पूर्व दिशा मे दिशाशूल रहता है । यात्रा को सफल बनाने लिए घर से अदरक या उरद दाल खा कर निकले ।
आज के शुभ चौघड़िये – प्रातः 7.39 मिनट से प्रातः 9.15 मिनट तक शुभ ,दोपहर 12.26 मिनट से सायं 5.13 तक चर,लाभ,और अमृत का चौघड़िया

Tags :

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 − six =

सर्वजन पेंशन योजना
सर्वजन पेंशन योजना
ट्रेंडिंग खबरें arrow
x
न्यूज़ फ़्लैश
अभिनेत्री एवं नेता किरण खेर कोरोना वायरस से संक्रमित
अभिनेत्री एवं नेता किरण खेर कोरोना वायरस से संक्रमित