शुभ मास- पौष मास कृष्ण पक्ष
शुभ तिथि सप्तमी भद्रा संज्ञक तिथि रात्रि 11 बजकर 31 मिनट तक तत्पश्चात अष्टमी तिथि रहेगी। सप्तमी तिथि मे विवाह आदी, गृह आरंभ सभी शुभ और मांगलिक कार्य शुभ रहते है पर पितृ कर्म, यात्रा वर्जित है ।सप्तमी तिथि मे जन्मे पुत्र या पुत्री सुन्दर, ऐश्वर्य युक्त, विद्यावान व कीर्तिमान होते है।
पूर्वा फाल्गुनी “उग्र व अधोमुख” संज्ञक नक्षत् रात्रि 12 बजकर 0 मिनट तक रहेगा | पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र मे विवाह आदि मांगलिक कार्य,बोरिंग कार्य इत्यादि कार्य विशेष रूप से सिद्ध होते है। पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र मे जन्मा जातक शौकीन होते है|
चन्द्रमा सम्पूर्ण दिन सिंह राशि में संचार करेगा |
व्रतोत्सव – रवि योग, राज योग सम्पूर्ण दिन
राहुकाल – दोपहर 12 बजे से 1.30 बजे तक
दिशाशूल – बुधवार को उत्त्तर दिशा मे दिशाशूल रहता है। यात्रा को सफल बनाने लिए घर से गुड़, धनिया खा कर निकले ।
आज के शुभ चौघड़िये – सूर्योदय से प्रातः 9.48 तक लाभ अमृत का, प्रातः 11.06 मिनट से दोपहर 12.23 मिनट तक शुभ और दोपहर 2.58मिनट से सूर्यास्त तक चर,लाभ का चौघड़िया