पंचांग

पंचांग 24 फरवरी सोमवार

ByNI Desk,
Share
पंचांग 24 फरवरी सोमवार
शुभ मास-फाल्गुन मास शुक्ल पक्ष शुभ तिथि प्रतिपदा नन्दा संज्ञक तिथि रात्रि 11 बजकर 15 मिनट तक तत्पश्चात द्वितीय तिथि रहेगी । शुक्ल पक्ष कि प्रतिपदा तिथि मे सभी प्रकार के शुभ और मांगलिक कार्य,विवाह,यज्ञोपवीत,उत्सव,यज्ञादि कार्य विशेष शुभ माने जाते हैं | प्रतिपदा तिथि मे जन्मे जातक धनवान, बुद्धिवान, सदा प्रसन्न रहने वाला ,भाग्यवान,पराक्रमी  होते है। शुभ नक्षत्र शतभिषा नक्षत्र  दोपहर 4 बजकर 21 मिनट तक तत्पश्चात पूर्वा भाद्रपद नक्षत रहेगा | शतभिषा नक्षत्र मे मुंडन ,जनेऊ ,देव प्रतिष्ठा ,वास्तु,,वाहन क्रय करना,विवाह ,व्यापर आरम्भ, बोरिंग,शिल्प ,विद्या आरम्भ इत्यादि कार्य विशेष रूप से सिद्ध होते है चन्द्रमा  सम्पूर्ण दिन  कुम्भ राशि में संचार करेगा | व्रतोत्सव – पंचक राहुकाल - प्रातः 7.30 बजे से 9 बजे तक दिशाशूल - सोमवार को पूर्व दिशा मे दिशाशूल रहता है । यात्रा को सफल बनाने लिए घर से दूध पी कर निकले। आज के शुभ चौघड़िये - सूर्योदय से प्रातः 8.25 तक अमृत ,प्रातः 9.50 मिनट से पूर्वाह्न 11.15 मिनट तक शुभ और दोपहर 2.05 मिनट से सूर्यास्त तक चर,लाभ,अमृत का चौघड़िया
Published

और पढ़ें