पंचांग

पंचांग 24 मार्च मंगलवार

ByNI Desk,
Share
पंचांग 24 मार्च मंगलवार
शुभ मास-चैत्र मास कृष्ण पक्ष शुभ तिथि अमावस्या तिथि दोपहर 2 बजकर 58 मिनट बजे तक तत्पश्चात शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि आरम्भ । अमावस्या  तिथि मे शुभ और मांगलिक कार्य वर्जित माने गये है पर स्नान,दान व श्राद्ध इत्यादि कार्य किये जा सकते है ।अमावस्या तिथि मे जन्मे जातक अशांत मन के ,धनवान,बुद्धिवान ,साहसी ,धर्मपरायण होते है उत्तरा भाद्रपद "ध्रुव -उर्ध्वमुख मुख"  संज्ञक नक्षत्र अंत रात्रि 4 बजकर 19 मिनट तक रहेगा |उत्तराभाद्रपद नक्षत्र मे स्थिर कार्य , वास्तु, शांति कर्म,विवाह इत्यादि मांगलिक कार्य विशेष रूप से सिद्ध होते है ।उत्तराभाद्रपद नक्षत्र मे जन्म लेने वाला जातक धनी ,साहसी,प्रसिद्ध ,सुन्दर , धनवान, बुद्धिमान होता है | चन्द्रमा  सम्पूर्ण दिन  मीन राशि में संचार करेगा | व्रतोत्सव -  देवपितृकार्य अमावस्या ,चैत्री भौमवती अमावस्या ,पंचक,विक्रम सम्वत 2076 समाप्त राहुकाल - दोपहर 3 बजे से 4.30 बजे तक दिशाशूल - मंगलवार को उत्त्तर दिशा मे दिशाशूल रहता है । यात्रा को सफल बनाने लिए घर से गुड़ खा कर निकले । आज के शुभ चौघड़िये - प्रातः 9.32 मिनट से दोपहर 02.04 मिनट तक चर,लाभ,अमृत का और दोपहर 3.35 मिनट से सायं 5.06 तक शुभ का चौघड़िया
Published

और पढ़ें