शुभ मास- पौष मास शुक्ल पक्ष
शुभ तिथि द्वितीया भद्रा संज्ञक तिथि दोपहर 11 बजकर 10 मिनट रहेगी।द्वितीय तिथि मे गृह निर्माण,गृह प्रवेश,विवाह, जनेऊ, वास्तु, प्रतिष्ठा इत्यादि मांगलिक और शुभ कार्य शुभ रहते है | द्वितीय तिथि मे जन्मे जातक धनवान,बुद्धिवान ,सुखी ,शौकीन होते है।
उत्तरा षाढ़ा “ध्रुव -ऊर्ध्व मुख ” संज्ञक सायं 6 बजकर 43 मिनट तक रहेगा | उत्तरषाढ़ा नक्षत्र मे बोरिंग,शिल्प ,विद्या आरम्भ ,वास्तु शांति इत्यादि कार्य विशेष रूप से सिद्ध होते है । उत्तरषाढ़ा नक्षत्र मे जन्म लेने वाला जातक स्वतन्त्र विचारो वाला,कठोर मेहनत करने वाला, धनवान, बुद्धिमान होता है,आज्ञाकारी ,धर्मपरायण होते है।
चन्द्रमा सम्पूर्ण दिन मकर राशि में संचार करेगा |
व्रतोत्सव – त्रिपुष्कर योग सूर्योदय से दोपहर 11-10 तक ,सर्वार्थसिद्धि योग सायं 6-43 से सूर्योदय तक
राहुकाल – प्रातः 9 बजे से 10.30 बजे तक
दिशाशूल – शनिवार को पूर्व दिशा मे दिशाशूल रहता है । यात्रा को सफल बनाने लिए घर से अदरक या उरद दाल खा कर निकले ।
आज के शुभ चौघड़िये – प्रातः 8.35 मिनट से प्रातः 9.53 मिनट तक शुभ ,दोपहर 12.28 मिनट से सायं 4.20 तक चर,लाभ,और अमृत का चौघड़िया