Arranged Marriage: अरेंज मैरिज वाली शादी में माता-पिता और परिवार के अन्य सदस्य आपके जीवनसाथी का चुनाव करते है।
अगर आप लव मैरिज करते है तो आपको आपके पार्टनर के बारे में सबकुछ पता होता है। लेकिन अरेंज मैरिज में आप एक-दूसरे के बारे में कुछ बातों के कुछ नहीं जानते हो।
अरेंज मैरिज में यह जरूरी है कि शादी करने वाले व्यक्ति को अपने होने वाले पार्टनर के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बातें पहले से जाननी चाहिए।
शादी जीवनभर के लिए एक संकल्प होता है, इसलिए दोनों को एक-दूसरे को समझना बेहद आवश्यक है। लव मैरिज में लड़का और लड़की के पास एक-दूसरे को समझने का काफी वक्त होता है, लेकिन अरेंज मैरिज में यह अवसर कम मिलता है।
रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए होने वाले पार्टनर से कुछ सवाल जरूर पूछें, ताकि आप दोनों एक-दूसरे को समझ सकें और शादी से पहले सही निर्णय ले सकें।
शादी एक ऐसा बंधन है, जिसमें दो लोग जीवन भर साथ निभाने के लिए बंधते हैं. कई शादियां सक्सेसफुल हो जाती हैं तो कुछ के रिश्ते बीच में ही टूट जाते हैं
इनमें कई के पीछे सही तालमेल न होना जैसी वजह होती हैं, इसलिए अगर शादी करने जा रहे हैं तो अपने होने वाले पार्टनर से कुछ सवाल जरूर पूछ लेने चाहिए.
also read: Laddu: कड़ाके की ठंड में दवा से ज्यादा असरदार होते हैं ये 3 तरह के लड्डू
सबसे पहले ये सवाल पूछना जरूरी
हर माता-पिता अपने बच्चों के लिए दुनिया का सबसे अच्छा पार्टनर ढूंढने की कोशिश करते हैं, लेकिन यह बहुत जरूरी है कि जिनकी शादी हो रही है, उनकी रजामंदी और खुशी सबसे पहले हो।
इसलिए, अपने होने वाले पार्टनर से पहला सवाल यह पूछें कि क्या वह इस शादी के लिए पूरी तरह से तैयार है और क्या उस पर किसी तरह का दबाव तो नहीं है।
कई बार लड़का या लड़की परिवार के दबाव में आकर शादी कर लेते हैं, लेकिन अगर दोनों का मन नहीं होता या वे मानसिक रूप से तैयार नहीं होते, तो भविष्य में उस रिश्ते को बनाए रखना मुश्किल हो सकता है।
इसलिए यह सवाल रिश्ते की शुरुआत से पहले बहुत अहम है।
शादी के बाद क्या होगा करियर?
लड़कियां भी आजकल ज्यादातर वर्किंग होती हैं, इसलिए यह सवाल ज्यादातर लड़कियों को शादी से पहले ही पूछ लेना चाहिए कि अगर वह अपना करियर बनाना चाहती हैं या फिर इस समय जो नौकरी कर रही हैं, उनका पार्टनर शादी के बाद इसको लेकर क्या सोचता है.
कई बार जिम्मेदारियों और पार्टनर व परिवार के चलते लड़कियों को अपने करियर से समझौता करना पड़ता है.
अपने पार्टनर से क्या उम्मीदें
शादी से पहले लड़का और लड़की दोनों को ही यह सवाल पूछना बेहद जरूरी है कि उनका होने वाला पार्टनर कैसा जीवनसाथी चाहता है, यानी उसके मन में अपने पार्टनर को लेकर कैसी छवि और क्या उम्मीदें हैं.
इससे आपको पता चलेगा कि उनकी सोच आपके ऊपर पॉजिटिव तरीके से लागू होती है या फिर नहीं.
पसंद और नापसंद जानना जरूरी
शादी के बाद कपड़े के रंग की पसंद या फिर घूमने की पसंदीदा जगहों के बारे में तो जानने के लिए वक्त रहता ही है, लेकिन आपको यह जानना बहुत जरूरी है कि खाने में आपके पार्टनर की पसंद कैसी है, यानी वह शाकाहारी पसंद करते हैं या मांसाहारी.
इसके अलावा यह भी पूछें कि क्या वह स्मोकिंग और ड्रिंक करते हैं और अगर हां तो कितनी. इन सवालों के जवाब से आप अपने लिए एक सही पार्टनर चुन पाएंगे.