राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

सावधान! इस App को डाउनलोड किया तो खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट

Cyber FraudImage Source: Nai duniya

Cyber Fraud: देश में साइबर फ्रॉड के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, और ठग अब लोगों को चूना लगाने के लिए नए-नए तरीके अपनाने लगे हैं।

ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला तमिलनाडु से सामने आया है, जहां हैकर्स “PM किसान योजना” के नाम पर एक फर्जी ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं।

यह ऐप, जिसे मासूम लोग सरकारी योजना से जुड़ा समझकर डाउनलोड कर लेते हैं, असल में उनका फोन हैक कर देता है। (Cyber Fraud)

फोन के हैक होते ही निजी जानकारी और बैंक डिटेल्स तक पहुंच कर ठग अकाउंट खाली कर देते हैं। ऐसे में सतर्क रहना और किसी भी अनजान ऐप को डाउनलोड करने से बचना बेहद जरूरी है।

also read: IPL 2025 Auction: आखिर ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर और वेंकटेश पर क्यों बरसा इतना पैसा, जानिए…

कैसे करते हैं धोखाधड़ी?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हैकर्स इस नकली ऐप के जरिए आपके फोन की सभी जरूरी जानकारी चुरा लेते हैं.

ऐप डाउनलोड करने के बाद हैकर्स आपके फोन के OTP और अन्य बैंकिंग मैसेज तक पहुंच जाते हैं. इसके अलावा ठग आपके आधार नंबर, पैन कार्ड नंबर और जन्मतिथि जैसी जानकारियां चुरा लेते हैं.

यह सभी जानकारी प्राप्त होने के बाद हैकर्स आपके फोन को UPI पेमेंट के लिए रजिस्टर कर लेते हैं और आपके बैंक खाते से पैसे निकाल लेते हैं.

सरकारी योजनाओं का दुरुपयोग

धोखेबाज लोग सरकारी योजनाओं के नाम पर लोगों का भरोसा जीतते हैं और फिर उन्हें आर्थिक नुकसान पहुंचाते हैं.

हैकर्स फर्जी वेबसाइट के जरिए आधार, पैन और अन्य जानकारियां लोगों से मांगते हैं. इसके बाद UPI अकाउंट हैक कर बैंक से पैसे निकाले जाते हैं. जानकारी के मुताबिक, कई लोग इस तरह की धोखाधड़ी का शिकार हो चुके हैं. (Cyber Fraud)

ऐसी धोखाधड़ी से बचने का उपाय

अनजान ऐप्स से दूर रहें: WhatsApp या अन्य किसी भी अनजान लिंक से कोई ऐप डाउनलोड न करें.
सिर्फ आधिकारिक स्रोत का उपयोग करें: सरकारी योजनाओं से संबंधित ऐप्स या जानकारी के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट या प्ले स्टोर का इस्तेमाल करें.
धोखाधड़ी की रिपोर्ट करें: अगर आपको लगे कि आपके साथ साइबर धोखाधड़ी हुई है, तो तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दें.
सावधान रहें और अपने बैंकिंग डिटेल्स और फोन की सुरक्षा को प्राथमिकता दें. सरकारी योजनाओं के नाम पर किसी भी संदिग्ध ऐप या वेबसाइट पर भरोसा न करें.

Tags :

By NI Desk

Under the visionary leadership of Harishankar Vyas, Shruti Vyas, and Ajit Dwivedi, the Nayaindia desk brings together a dynamic team dedicated to reporting on social and political issues worldwide.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें