December Bank Holidays List: साल का आखिरी महीना दिसंबर रविवार से शुरू हो रहा है। इस महीने में क्रिसमस जैसे बड़े त्योहार के अलावा कई अन्य पर्व और क्षेत्रीय उत्सवों के कारण अलग-अलग राज्यों में बैंकों में छुट्टियां रहेंगी।
दिसंबर में कुल मिलाकर 17 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। इन छुट्टियों की जानकारी पहले से हासिल कर आप अपने वित्तीय कार्यों को समय पर निपटा सकते हैं और छुट्टियों के दौरान किसी भी परेशानी से बच सकते हैं।
योजना बनाकर अपने बैंकिंग काम पूरे करें और इन अवकाशों का ध्यान रखें, ताकि आपका समय और काम दोनों प्रबंधित रह सकें।
also read: AUS vs IND: Mohammed Shami की बढ़ी मुश्किलें, नहीं जा पाएंगे ऑस्ट्रेलिया!
दिसंबर में इन त्योहारों पर बंद रहेंगे बैंक
दिसंबर में कई खास पर्व और त्योहार मनाए जाएंगे, जिनके चलते बैंकों की शाखाओं में छुट्टियां रहेंगी। ये छुट्टियां क्षेत्रीय त्योहारों और सांस्कृतिक अवसरों पर निर्भर करती हैं।
इस महीने बैंकों की छुट्टियां सेंट फ्रांसिस जेवियर का पर्व, पा-टोगन नेंगमिनजा संगमा, यू सोसो थाम की पुण्यतिथि, गोवा मुक्ति दिवस, क्रिसमस की पूर्व संध्या, क्रिसमस, क्रिसमस उत्सव, यू किआंग नांगबाह, और नए साल की पूर्व संध्या/लोसोंग/नामसूंग जैसे अवसरों पर होंगी।
हर राज्य में छुट्टियों की तारीखें अलग हो सकती हैं। अपने राज्य के अनुसार बैंक बंद रहने की तारीखें जानने के लिए छुट्टियों की सूची की जांच करें। यह जानकारी आपको वित्तीय कार्यों की बेहतर योजना बनाने में मदद करेगी, ताकि छुट्टियों के दौरान किसी असुविधा का सामना न करना पड़े।
राज्य के मुताबिक बैंक का अवकाश
3 दिसंबर,शुक्रवार – सेंट फ्रांसिस जेवियर के पर्व पर बैंक बंद.(गोवा)
12 दिसंबर,मंगलवार- पा-तोगन नेंगमिनजा संगमा पर बैंक बंद.( मेघालय में)
18 दिसंबर,बुधवार- यू सोसो थाम की पुण्यतिथि पर बैंक बंद.(मेघालय में )
19 दिसंबर,गुरुवार- गोवा मुक्ति दिवस पर बैंक बंद.(गोवा में)
24 दिसंबर,गुरुवार- क्रिसमस की पूर्व संध्या पर बैंक बंद रहेंगे.(मिजोरम, नागालैंड और मेघालय में)
25 दिसंबर,बुधवार-क्रिसमस के अवसर पर पूरे भारत में बैंक बंद रहेंगे.
26 दिसंबर,गुरुवार- क्रिसमस सेलिब्रेशन के कारण कुछ राज्यों में बैंक अवकाश.
27 दिसंबर यानी शुक्रवार को क्रिसमस के जश्न के आयोजन पर कहीं-कहीं बैंक बंद
30 दिसंबर,सोमवार- यू कियांग नांगबाह के अवसर पर बैंक बंद.(मेघालय में)
31 दिसंबर,मंगलवार- नए साल की पूर्व संध्या/लोसोंग/नामसूंग के चलते बैंक बंद.(मिजोरम और सिक्किम में)
इसके अलावा साप्ताहिक अवकाश
दिसंबर में रविवार के 5 दिन यानी 1, 8, 15, 22, 29 दिसंबर को साप्ताहिक छुट्टी के चलते बैंक बंद रहेंगे.
14,18 दिसंबर यानी शनिवार को दूसरा और चौथा शनिवार होने के कारण बैंकों में अवकाश रहेगा.