राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

शुरू होने वाली iPhone 16 Series की बुकिंग, ऐसे पाएं 5 हजार का कैशबैक

iPhone 16 Series BookingImage Source: india today

iPhone 16 Series Booking: Apple की नई iPhone 16 Series भारतीय बाजार में लॉन्च हो चुकी है. iPhone 16 Series की आज से प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है. Apple ने अपनी नई iPhone 16 Series भारतीय बाजार में लॉन्च कर दी है, जिसमें iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro, और iPhone 16 Pro Max शामिल हैं। आज, यानी 13 सितंबर से इस नई सीरीज की प्री-बुकिंग ग्राहकों के लिए शुरू होने जा रही है। iPhone 16 Series की प्री-बुकिंग आज दोपहर 12 बजे से शुरू हो गई है. इसलिए जल्दी करें ताकि आप इस शानदार डिवाइस को सबसे पहले प्राप्त कर सकें.

आप नई iPhone 16 Series की बुकिंग Apple की आधिकारिक वेबसाइट, ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म्स जैसे Amazon और Flipkart, या अधिकृत रिटेल स्टोर्स से कर सकते हैं। इसके अलावा, Apple के अधिकृत डीलर्स से भी आप डिवाइस को बुक कर सकते हैं। बुकिंग के दौरान चुनिंदा पेमेंट ऑप्शंस के जरिए आपको 5,000 रुपये तक का कैशबैक और अन्य आकर्षक ऑफर्स का लाभ भी मिल सकता है। नई iPhone 16 Series की अहम खासियतों की बात करें तो नए मॉडल्स ए18 बायोनिक प्रोसेसर और एपल इंटेलिजेंस जैसे खास फीचर्स के साथ मिलेंगे. आइए जानते हैं कि नई एपल सीरीज की कीमत और बुकिंग डिटेल्स….

also read: सुमित अंतिल ने अपना दूसरा पैरालंपिक स्वर्ण पीएम मोदी को समर्पित किया

iPhone 16 Series Booking Time

एपल की नई आईफोन सीरीज की बुकिंग आज (13 सितंबर) शाम 5:30 बजे से ग्राहकों के लिए शुरू हो जाएगी. नई आईफोन सीरीज को आप एपल की ऑफिशियल साइट के अलावा ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart और Amazon से भी बुक कर सकते हैं. इसके अलावा ऑफलाइन ऑथोराइज्ड एपल स्टोर्स से भी नई सीरीज की बुकिंग कर पाएंगे.

iPhone 16 Price in India

आईफोन 16 का 128GB वेरिएंट 79,900 रुपये, 256GB वेरिएंट 89,900 रुपये और 512GB वेरिएंट 1,09,900 रुपये में मिल जाएगा. iPhone 16 Plus Price की बात करें तो इस फोन के 128GB वेरिएंट को 89,900 रुपये, 256GB वेरिएंट को 99,900 रुपये और 512GB वेरिएंट को 1,19,900 रुपये में खरीद सकते हैं.

iPhone 16 Pro Price in India

आईफोन 16 सीरीज में उतारे गए इस प्रो मॉडल की बात करें तो 128GB वेरिएंट आपको 1,19,900 रुपये, 256GB वेरिएंट आपको 1,29,990 रुपये, 512GB वेरिएंट आपको 1,49,900 रुपये और 1 टीबी वाला टॉप वेरिएंट 1,69,900 रुपये में मिलेगा.

iPhone 16 Pro Max Price in India

आईफोन 16 सीरीज में ये मॉडल सबसे महंगा है, इस आईफोन सीरीज का 256GB वेरिएंट 1,44,900 रुपये, 512 जीबी वेरिएंट 1,64,900 रुपये और 1 टीबी वाला टॉप वेरिएंट1 लाख 84 हजार 900 रुपये में मिलेगा.

iPhone 16 Series Booking Offers

एपल की ऑफिशियल साइट पर लिस्टिंग से पता चला है कि कंपनी ग्राहकों को पुराना फोन एक्सचेंज करने पर 4 हजार रुपये से 67,500 रुपये तक की एक्सचेंज वैल्यू देगी. इसके अलावा अमेरिकन एक्सप्रेस, एक्सिस और ICICI बैंक कार्ड्स के जरिए पेमेंट पर 5 हजार रुपये का इंस्टेंट कैशबैक भी मिलेगा.

Tags :

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें