राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

Bridal Lehenga: अपनी शादी में लाल रंग से हटकर पिंक लहंगे में बिखेरें खूबसूरती का जादू

Bridal LehengaImage Source: english jagran

Bridal Lehenga: शादियों का सीजन चल रहा है, और हर दुल्हन के लिए ये दिन उसके जीवन का सबसे खास पल होता है।

हर लड़की चाहती है कि वह अपनी शादी के दिन सबसे खूबसूरत और अलग दिखे। लेकिन जब बात ब्राइडल लहंगे की आती है, तो सही आउटफिट चुनना वाकई मुश्किल हो जाता है।

समय के साथ फैशन और आउटफिट्स के ट्रेंड्स भी बदलते रहते हैं। अगर आप भी अपने ब्राइडल लहंगे के रंग को लेकर कंफ्यूज हैं, तो इस बार पारंपरिक लाल रंग के बजाय पिंक ब्राइडल लहंगे को चुनें।

यह रंग न केवल आपको एक रॉयल लुक देगा, बल्कि आपकी खूबसूरती में चार-चांद भी लगाएगा।

आजकल पिंक में कई अलग-अलग शेड्स उपलब्ध हैं—बबलगम पिंक, बेबी पिंक, फ्यूशिया, पेस्टल पिंक, और रास्पबेरी। इनमें से आप अपनी पर्सनालिटी और थीम के हिसाब से परफेक्ट शेड चुन सकती हैं।

बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों ने भी अपनी शादी के दिन पिंक लहंगे का चयन किया है और अपने रॉयल लुक से सभी का ध्यान खींचा है।

अगर आप अपने वेडिंग लुक को लेकर इंस्पिरेशन लेना चाहती हैं, तो बी-टाउन एक्ट्रेसेस के वेडिंग लुक्स जरूर देखें। पिंक लहंगे में सादगी और रॉयल्टी का यह मेल आपको एक परफेक्ट ब्राइडल वाइब देगा!

also read: कंपनी हो तो ऐसी! Single को Mingle करने के लिए मिलेंगे पैसे…

 

View this post on Instagram

 

A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani)

कियारा आडवाणी का एंब्रायडरी लहंगा

बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने अपनी शादी में पिंक कलक का इंट्रिकेट एंब्रायडरी लहंगा पहना था. लहंगे के ब्लाउज में बारीक कढ़ाई और सिल्वर जड़े हुए थे.

मैचिंग दुपट्टा उनके लुक को कंपलीट कर रहा था. इस लहंगे के साथ एक्ट्रेस नेडायमंड चोकर नेकलेस, मैचिंग ईयररिंग्स, मांग टीका और सिर से लेकर गहनों तक का पूरा सेट था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Athiya Shetty (@athiyashetty)

अथिया शेट्टी का लंहगा

अथिया शेट्टी ने भी अपनी शादी में खूबसूरत पिंक ब्राइडल लहंगा पहना था. उनका लहंगा लाइट पिंक कलर में था, जिसमें सिल्वर और गोल्डन जरी की बारीक एंब्रायडरी की गई थी.

अथिया का मेकअप बहुत ही सॉफ्ट और ग्लोइंग था, जिसमें न्यूड और पिंक टोन का इस्तेमाल किया गया था.एक्सेसरीज के तौर पर उन्होंने कुंदन सेट पहना था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rakul Singh (@rakulpreet)

रकुल का ब्राइडल लहंगा

रकुल प्रीत सिंह ने अपनी शादी में एक खूबसूरत पिंक ब्राइडल लहंगा पहना था. उनके लहंगे का कलर बेबी पिंक शेड था. उनके लहंगे में सॉफ्ट एंब्रायडरी, जरी वर्क और फ्लोरल पैटर्न की डिटेलिंग की गई थी.उन्होंने खूबसूरत चोकर नेकलेस, मैचिंग ईयररिंग्स, मांग टीका और हाथों में चूड़ियां पहनी थीं.

वेडिंग सीजन के लिए आप एक्ट्रेसेस के इन पिंक शेड के लहंगे से इंस्पायर हो सकती हैं. इससे आपका लुक काफी एलिगेंट और रॉयल लगेगा.

Tags :

By NI Desk

Under the visionary leadership of Harishankar Vyas, Shruti Vyas, and Ajit Dwivedi, the Nayaindia desk brings together a dynamic team dedicated to reporting on social and political issues worldwide.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें