लाइफस्टाइल/धर्म

सीबीएसई ने छात्रों को दी बड़ी राहत

ByNI Desk,
Share
सीबीएसई ने छात्रों को दी बड़ी राहत
नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, सीबीएसई ने कोरोना वायरस की वजह से नियमित क्लास नहीं होने से परेशान छात्रों को बड़ी राहत दी है। सीबीएसई ने नौवीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए सिलेबस में 30 फीसदी की कमी का ऐलान किया है। नौवीं से नीचे की कक्षाओं में सिलेबस घटाने के बारे में स्कूल खुद ही फैसला करेंगे। मंगलवार की शाम को सीबीएसई ने ट्विटर पर इस बारे में एक अधिसूचना भी जारी कर दी है। इस अधिसूचना के मुताबिक एनसीईआरटी के सिलेबस से पढ़ाई कराने वाले 22 राज्यों में चालू सत्र यानी 2020-21 अकादमिक सत्र के लिए नौवीं से 12वीं के कोर्स में  30 फीसदी की कमी कर दी है। इसके लिए एनसीईआरटी और सीबीएसई के विशेषज्ञों की एक कमेटी ने पाठ्यक्रम में कटौती का खाका तैयार किया और उसके बाद कक्षा नौवीं से 12वीं के छात्रों के लिए यह फैसला किया गया। जहां तक नौवीं से नीचे की कक्षाओं का सवाल है तो सीबीएसई ने स्कूलों को खुद सिलेबस तैयार करने को कहा है। सीबीएसई ने यह भी साफ किया है कि सिलेबस में कटौती का मतलब यह नहीं है कि कोई पूरी किताब हटाई गई है। हर किताब से कुछ टॉपिक्स या चैप्टर हटाए गए हैं। ऐसा इसलिए किया गया है ताकि छात्रों को पढ़ाई के लिए पर्याप्त समय मिल सके। बोर्ड का कहना है कि नौवीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए घटाए गए सिलेबस की वजह से छात्रों की लर्निंग पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
Published

और पढ़ें