लाइफस्टाइल/धर्म

कोरोना वैक्सीन लेने के लिए जाना चाहते हैं तो उठाये UBER की Free ride ऑफर का लाभ

ByNI Desk,
Share
कोरोना वैक्सीन लेने के लिए जाना चाहते हैं तो उठाये UBER की Free ride ऑफर का लाभ
New Delhi: देश में वैक्सीनेशन की प्रकिया काफी जोर- शोर से चल रही है. केंद्र और राज्य सरकारें लोगों को वैक्सीनेशन करने के प्रचार प्रसार कर रही हैं. वहीं दूसरी तरफ निजी क्षेत्र की कंपनियां भी इस अभियान को को आगे बढ़ाने में अपना सहयोग कर रही हैं. ऐसे में अमेरिकी ऐप बेस्ड कैब कंपनी ऊबर ने एक बड़ा फैसला लिया है. वैक्सीनेशन को प्रोत्साहन के लिए अब ऊबर UBER लोगों को फ्री में राइड देने जा रही है. कंपनी ने दिल्ली सरकार के साथ मिलकर इस अभियान की शुरुआत की है. इसके तहत कंपनी 1.5 करोड़ रुपये की फ्री राइड देगी. कंपनी ने इस अभियान की जानकारी देते हुए कहा वो वैक्सीनेशन प्रकिया में ये उसका एक छोटा योगदान है.

ऐसे मिलेगा फायदा

  1. इसके लिए सबसे पहले आपको मोबाइल में Uber ऐप डाउनलोड करना होगा.
  2. इसके बाद आपको लेफ्ट में ऊपर की तरफ दिख रहे वॉलेट के ऑपशन पर क्लिक करना होगा.
  3. वॉलेट खुलने के बाद आपको उसमें एक प्रोमो कोड 10MV21V डालना होगा.
  4. इसके बाद आपकी फ्री राइड तैयार है.
  5. आपको बता दें कि कंपनी की तरफ से ये ऑपशन सिर्फ दिल्ली में दिया जा रहा है.

34 अन्य शहरों में भी दी जाएगी सुविधा

कंपनी ने बताया कि वो अपने इस अभियान को दिल्ली तक सीमित नहीं रखेगी. वो अन्य 34 शहरों में भी वैक्सीनेश को लेकर ये अभियान चलाने वाली है.कंपनी की तरफ से वैसे सभी व्यक्तियों को जो भी वैक्सीन लगवाने जा रहे हैं उन्हें पिक और ड्रॉप की सुविधा मिलेगा. इस प्रोमोकोड का इस्तेमाल करते हुए आप वैक्सीनेशन सेंटर जा सकते हैं. इसे भी पढ़ें - Corona Update : मध्यप्रदेश के सभी शहरों में लगाया Weekend Lockdown, जानें क्या हैं नियम

दिल्ली में कोरोना का कहर

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना (Corona in delhi) एक बार फिर से उफान पर है. बढ़ते मामलों से स्थिति लगातार खराब होती जा रही है. 24 नवंबर के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा केस सामने आए हैं. बुधवार को कोरोना के 5 हजार 506 नए मामले सामने आए और बीमारी से 20 मरीजों की मौत हो गई. इससे पहले 24 नवंबर को 6 हजार 224 मामले सामने आए थे. संक्रमण दर बढ़कर 6.10% हो गई है. इससे पहले 1 दिसंबर को 6.85% संक्रमण दर थी. एक दिन में 90 हजार 201 लोगों की कोरोना जांच की गई. इसके साथ ही कोरोना रिकवरी दर घटकर करीब 95 फीसदी हो गई है. इसे भी पढ़ें - Corona: प्रियंका गांधी ने कहा, कोरोना मौतों के गलत आंकड़े दे रही है योगी सरकार
Published

और पढ़ें