राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

Long Distance रिलेशनशिप में आ रही दूरियां, इन बातों से रिश्तों में भरें मिठास

Long Distance Relationship

Long Distance Relationship: Long Distance रिलेशनशिप में दूरी और समय का अंतर अक्सर रिश्तों में तनाव और असुरक्षा की भावना ला सकता है। लेकिन, सही समझ और प्रयासों के साथ, इस रिश्ते में मिठास और नजदीकी बनाए रखी जा सकती है। जैसे इश्क नहीं आसान वैसे ही लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप को निभाना बिल्कुल भी आसान नहीं है। लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप को निभाना आसान नहीं है। मगर आप इसे पूरे प्यार, सम्मान और धैर्य से निभाएंगी तो इस रिश्ते में मिठास भर सकती हैं।

also read: पार्टनर समय नहीं दे पा रहा तो ऐसे बिताएं एक-दूसरे के साथ Quality Time

एक-दूसरे से बातें शेयर करें

लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में सबसे अहम है, बातचीत करना। लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि आप अपने साथी से 24 घंटे बात करें। आप समय-समय पर बात करके भी अपने रिश्ते में मिठास बनाए रख सकते हैं। वहीं यह भी जरूरी नहीं है कि बात करते समय आप सिर्फ भविष्य या फिर अपने रिश्ते पर ही अटके रहें। आप सकारात्मक मुद्दों पर बात करके भी अपने रिश्ते को मजबूत बना सकते हैं।
साथी की बातों को नजरअंदाज करने से दूरी वाले और पास के, दोनों ही रिश्तों में खटास आने लगती है। इसलिए आपको कोशिश करनी चाहिए कि आप साथी की बात ज्यादा से ज्यादा सुनें और उन्हें समझने की कोशिश करें। इस दौरान बातें चाहे फिजूल की ही क्यों न हों, अगर आप उनकी बातों पर गौर करेंगे तो आप दोनों के बीच के इस प्यार को मजबूती ही मिलेगी।

भरोसा है रिश्ते की नींव

यह बात आपको समझनी होगी कि लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में शादीशुदा युगल का रिश्ता सिर्फ भरोसे के दम पर ही चलता है। जब आप अपने साथी पर भरोसा करना बंद कर देंगे तो वहीं से रिश्ते की गाड़ी डगमगाने लगेगी। इसलिए साथी पर भरोसा करें। अगर आपको कहीं कमी दिख रही है तो उस विषय पर उससे खुला संवाद करें और स्थितियों में सुधार लाएं। दूरी वाले रिश्ता निभाना आसान नहीं होता, इसलिए धैर्य रखें और एक-दूसरे का साथ दें। जितनी बार संभव हो, मिलने का प्रयास करें। यह आपको एक-दूसरे के करीब रहने और इस रिश्ते में गहराई लाने में मदद करेगा।

छोटी-छोटी खुशियां बांटे

लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप को निभाना आसान नहीं होता, इसलिए आप जो भी बोलें, बहुत सोच-समझकर बोलें और एक-दूसरे का सम्मान करें। दूरी वाले इस रिश्ते में सकारात्मक संवाद बनाए रखना भी बेहद जरूरी है। अगर आपको ऐसा लगता है कि आपका साथी किसी बात से गुस्सा हो सकता है तो उसे फोन पर न कहें। जब आप उससे मिलें, तभी उस विषय पर बात करें।

यह बात आपको समझनी ही पड़ेगी कि लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप सिर्फ भरोसे के दम पर ही चलती है। जहां आपने अपने साथी पर भरोसा करना बंद किया, वहीं रिश्ते में दरार आने लगेगी। ऐसे में अपने रिश्ते की खूबसूरती को बनाए रखने के लिए जीवन-साथी से छोटी-छोटी खुशियां बांटे, सरप्राइज दें, प्यार एवं स्नेह व्यक्त करें और सकारात्मकता के साथ इस रिश्ते को आगे बढ़ाएं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें