लाइफस्टाइल/धर्म

Diwali 2021 : असुरों का शासन होने के कारण देश की इस राज्य में आज भी नहीं मनाई जाती दिवाली, रावण की मृत्यू का करते हैं अफसोस...

Share
Diwali 2021 : असुरों का शासन होने के कारण देश की इस राज्य में आज भी नहीं मनाई जाती दिवाली, रावण की मृत्यू का करते हैं अफसोस...
नई दिल्ली | Diwali 2021 Festival Kerala : भारत में दिवाली सबसे ज्यादा धूमधाम से मनाया जाने वाला त्यौहार है. यही कारण है कि देश भर में दिवाली के मौके पर बाजार सजाए जाते हैं और लोग खुलकर खरीदारी करते हैं.  भारत में भी ऐसा भी एक राज्य है जहां दिवाली का त्यौहार नहीं बनाया जाता है. यह सुनने में अजीब जरूर लगेगा लेकिन पूरी तरह सच है. भारत के इस राज्य में ना तो दिवाली मनाई जाती है, ना पटाखे फोड़े जाते हैं, और यहां तक की दीये भी नहीं जलाए जाते हैं. जी हां हम बात कर रहे हैं साक्षरता दर में सबसे आगे रहने वाले केरल राज्य की. भारत में केवल केरल ही एक ऐसा राज्य है जहां दिवाली की धूम देखने को नहीं मिलती है. हालांकि केरल के साथ ही तमिलनाडु में भी दिवाली की धूम देखने को नहीं मिलती लेकिन फिर भी तमिलनाडु में कुछ हद तक लोग इसे सेलिब्रेट करते हैं. Diwali 2021 Festival Kerala :

क्यों नहीं मनती दीवाली

Diwali 2021 Festival Kerala : केरल के सिर्फ कोच्चि में ही दिवाली धूमधाम से मनाई जाती है. सिर्फ यहीं आपको घरों के बाहर जलते दिए दिखाई दे सकते हैं. इसके अलावा आपको कहीं और दिवाली की रौनक देखने को नहीं मिलेगी. इसके पीछे के कई कारण हैं. सबसे बड़ा कारण है कि केरल राज्य में हिंदू धर्म मानने वाले लोगों की संख्या काफी कम है. जो हिंदू हैं वो भी दिवाली नहीं मनाते इसके पीछे का कारण है यहां बली महाबली का राज होना. चूंकि केरल में असुरों का शासन था और दिवाली मनाए जाने का कारण रावण पर राम की जीत है. इसलिए यहां के लोग ऐसा मानते हैं कि राक्षस के हारने पर वे सेलिब्रेट नहीं कर सकते. इसे भी पढ़ें-Diwali 2021 : क्या आपको पता है गलती से हुआ था पटाखों का निर्माण, जानें कहां सबसे पहले हुआ था इसका प्रयोग…

धूमधाम से मनाई जाती है नरक चतुर्दशी

Diwali 2021 Festival Kerala : केरल के साथ में तमिलनाडु में भी दिवाली के दौरान देखने को नहीं मिलती. दोनों ही राज्यों के नरक चतुर्दशी का त्यौहार धूमधाम से मनाया जाता है. इसके साथ ही ओणम में भी लोग अच्छे खासे पैसे खर्च करते हैं. यहीं कारण है कि इन सब में पैसे खर्च करने के बाद लोगों के पास कुछ नहीं बचता और वे दिवाली सेलिब्रेट नहीं करते. इसे भी पढ़ें-धनतेरस 2021: इस दिन सोना और बर्तन खरीदना शुभ क्यों माना जाता है, जानें दिवाली से जुड़ी मान्यताएं..
Published

और पढ़ें