Winter hot look: सर्दियों का मौसम आ चुका है, और इस दौरान स्वेटर, जैकेट, कोट जैसे आउटफिट्स को कैरी किया जाता है।
हालांकि, इस मौसम में लोग अक्सर कंफ्यूज रहते हैं कि कैसे फैशनेबल दिखें। लेकिन इस मौसम के लिए अब ऐसी हुडी और स्वेटशर्ट्स भी आ गई हैं, जिन्हें पहनकर आप स्टाइलिश दिख सकते हैं।
अगर आप सर्दियों में अपने स्टाइल को लेकर थोड़ा परेशान हैं, तो एक आसान और ट्रेंडी तरीका है अपने आउटफिट में स्कार्फ को शामिल करना।
आजकल मार्केट में बेहद स्टाइलिश और ट्रेंडी स्कार्फ उपलब्ध हैं, जो आपके लुक को तुरंत ऊंचा कर सकते हैं।
तो इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि ठंड में अपनी वार्डरोब में स्कार्फ को कैसे शामिल करें और इसे कैसे फैशनेबल तरीके से पहनें।(Winter hot look)
also read: Weight Loss Vegetables: जानिए सर्दियों में वजन घटाने वाली सबसे असरदार सब्जियां
प्रिंटेड स्कार्फ
आप विंटर कलेक्शन में प्रिंटेड स्कार्फ को शामिल कर सकती हैं. ये हर तरह के आउटफिट के साथ अच्छे लगते हैं.
ठंड से बचाने के साथ-साथ ये आपको स्टाइल स्टेटमेंट में भी आगे रखेंगे. बजट में खरीदने के लिए आप ऑनलाइन चेक कर सकते हैं.
प्लेन स्कार्फ
कई बार हम बहुत ही सिंपल सादा सा आउटफिट पहन लेते हैं, जो दिखने में अच्छा नहीं लगता है. ऐसे में आप प्लेन स्कार्फ को कैरी करें.
इससे लुक काफी स्टाइलिश दिखेगा. प्लेन स्कार्फ के लिए लाइट ग्रे या क्रीम कलर जैसे स्कार्फ को चुन सकती हैं.
चेक वाले स्कार्फ
चेकबॉक्स वाली शर्ट ही नहीं बल्कि स्कार्फ भी काफी खूबसूरत दिखते हैं. ये हर तरह के कपड़े पर अच्छे लगते हैं.
आप रेड, ब्लू, ग्रे या लाइट येलो चेक वाले स्कार्फ को आउटफिट का हिस्सा बनाएं. सिंपल लुक को भी ऐसे स्कार्फ उभारने का काम करते हैं.
फ्लफी स्कार्फ
फ्लफी स्कार्फ दिखने में बहुत ही सुंदर होते हैं. यह थोड़े से पफ में उठे उठे होते हैं, जो दिखने में आकर्षित लगते हैं. लड़कियां इस तरह के स्कार्फ को काफी पसंद करती हैं.
इससे ठंडी हवा पास नहीं हो पाती है. इन्हें आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीके से खरीद करने हैं. स्टाइल इन्हैंस करने के लिए आप फ्लफी स्कार्फ को कैरी कर सकती हैं.