लाइफस्टाइल/धर्म

Good News : LPG का 819 का गैस सिलेंडर अब मिलेगा 119 रूपये में.....जानें क्या है ऑफर

ByNI Desk,
Share
Good News  : LPG का 819 का गैस सिलेंडर अब मिलेगा 119 रूपये में.....जानें क्या है ऑफर
मंहगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ रखी है. गैस सिलेंडर के दामों ने लोगों को अलग से परेशान कर रखा है. इस साल LPG  सिलेंडर 125 रूपये तक मंहगा हो चुका है.  दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाला जो इसी साल जनवरी में 694 रुपये का मिल रहा थ आज उसके लिए 819 रूपये देने पड़ रहे हैं,  बता दें कि ये अपने आप में एक रिकार्ड है क्यों कि इसके पहले कभी भी  रसोई गैस सिलेंडर के दाम कभी इतने नहीं बढ़े थे. सिलेंडर के बढ़ते दामों को देखते हुए मध्यम  और निचला वर्ग एक बार फिर गैस सिलेंडर छोड़ चुल्हे पर आ गया है. ऐसे में  Paytm के डिजीटल पेमेंट ऐप लोगों को एक बेहतरीन ऑफर दे रहा  है. Paytm के इस ऑफर में आप 700 रूपये तक बचा सकते हैं.  इस ऑफर में 819 रुपये वाला LPG सिलेंडर 119 रुपये में ले सकते हैं.  लेकिन यह ऑफर 31 मार्च तक ही उपलब्ध रहेगा.

क्या खास है Paytm ऑफर में

अगर आप इस बेहतरीन ऑफर का फायदा उठाना चाहते है तो आपके Paytm ऐप डॉउनलोड होना चाहिए. यह ऑफर Paytm पर पहली बार बुकिंग करने पर ही लागू होगा.  जब आप Paytm से पहली बार गैस सिलेंडर की बुकिंग करेंगे तो इस ऑफर में आपको 700 रूपये का कैशबेक मिलेगा. साथ ही पेमेंट करने पर एक स्क्रैच कार्ड भी मिलता है.  जिसे स्क्रैच कर  आप ऑफर देख सकते हैं. अगर आपने स्क्रैच कार्ड ओपन नहीं करते हैं तो आप इसे बाद में भी Paytm ऐप में कैशबैक और ऑफर्स सेक्शन में जाकर देख सकते हैं. इसे भी पढ़ें- West Bengal Assembly Elections 2021: पहले चरण के लिए मतदान शुरू, पहले 2 घंटे में 7.72 फीसदी वोटिंग दर्ज

31 मार्च तक वैलिड है ऑफर

अगर आपने Paytm से गैस बुकिंग की है तो आपको 24 घंटे के भीतर ही  कैशबैक का स्क्रैच कार्ड मिल जाएगा.  इस स्क्रैच कार्ड को आपको 7 दिन के अंदर उपयोग करना होगा. अगर आप इस कैशबेक का उपयोग करना भूल जाते है तो  Cashback and Offers में जाकर आप इसे फिर से इसस्तेमाल कर सकते हैं. लेकिन यह ऑफर सिर्फ 31 मार्च तक ही वैद्य है. अब आपके पास इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए तीन दिन ही बचे हैं.

Paytm से कैसे बुक करें गैस सिलेंडर

1) इस शानदार ऑफर का फायदा उटाने के लिए सबसे पहले अपने फोन में Paytm ऐप को डॉउनलोड करें. फिर अपने फोन में Paytm ऐप को खोलें. 2) रिचार्ज एण्ड पे बिल में जाए. इसे भी पढ़ें- Rajasthan Phone Tapping: आरोप-प्रत्यारोप का दौर फिर शुरू, जानें,  किसने क्या कहा … 3) आपको  'Book a Cylinder' ऑप्शन लिखा दिखेगा उस पर क्लिक करें. 4) उसके बाद अपना एलपीजी प्रोवाइडर चुने,जिसमें भारत गैस, एचपी गैस और  इंडेन का ऑप्शन होगा.  इसमें अपना ऑप्शन चुने. 5) इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या अपना LPG ID दर्ज करें. 6) इसके बाद आप पेमेंट के ऑप्शन पर जाकर पेमेंट करना है. 7) वहां आपके 'FIRSTLPG' प्रोमो कोड डालें और इसके बाद पेमेंट कर दें. इसे भी पढ़ें- SBI, HDFC, ICICI जैसे बड़े बैंकों की SMS सेवाएं 1 अप्रैल से हो सकती हैं बंद, जानें कारण
Published

और पढ़ें