राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

कैंसर की ओर धकेल रहा अल्कोहल-बेस्ड माउथवॉश

नई दिल्ली। दांतों, मसूड़ों की सफाई और मुंह को जर्म्स फ्री रखने के लिए माउथवॉश (Mouthwash) का इस्तेमाल करना एक ट्रेंड बन गया है। आमतौर पर लोग अपने फेवरेट सेलिब्रिटीज को देखकर माउथवॉश का इस्तेमाल बिना किसी रिसर्च के करना शुरू कर देते हैं।

एक स्टडी के अनुसार, आमतौर पर इस्तेमाल किए जाने वाले अल्कोहल-बेस्ड माउथवॉश ओरल माइक्रोबायोम (मुंह में रहने वाले बैक्टीरिया) पर सीधा प्रभाव डाल सकते हैं, जिससे पीरियडोंटल बीमारियों और कैंसर का खतरा बढ़ सकता है। दरअसल, ओरल माइक्रोबायोम पाचन में मदद करता है और मुंह को हेल्दी रखता है।

जर्नल ऑफ मेडिकल माइक्रोबायोलॉजी (Journal Of Medical Microbiology) में पब्लिश रिसर्च में ऐसे पुरुष शामिल थे, जो पुरुषों के साथ यौन संबंध रखते हैं। यौन बीमारियों से बचने के लिए रोजाना माउथवॉश का इस्तेमाल करते हैं। बेल्जियम के एंटवर्प में इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रॉपिकल मेडिसिन (ITM) की टीम ने कहा कि अल्कोहल-बेस्ड माउथवॉश के तीन महीने तक रोजाना इस्तेमाल से इन पुरुषों के मुंह में दो तरह के बैक्टीरिया फ्यूसो बैक्टीरियम न्यूक्लियेटम और स्ट्रेप्टोकोकस एंजिनोसस की मात्रा बढ़ गई।

ये दोनों बैक्टीरिया मसूड़ों की बीमारी को बढ़ाते हैं और इसोफेजियल और कोलोरेक्टल कैंसर (Colorectal Cancer) की तरफ धकेलते हैं। इसके अलावा, शोधकर्ताओं ने ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने के लिए जरूरी एक्टिनो बैक्टीरिया नामक बैक्टीरिया ग्रुप को भी घटते देखा।

आईटीएम की सेक्सुअली ट्रांसमिटेड इंफेक्शन यूनिट की डॉ. जोलेन लॉमेन (Jolene Lawman) ने कहा अल्कोहल-बेस्ड माउथवॉश बाजार में आसानी से उपलब्ध है। आम लोग बदबूदार सांस से निपटने या पीरियोडोंटाइटिस को रोकने के लिए इसका रोजाना इस्तेमाल करते हैं, लेकिन उन्हें इसके नुकसान के बारे में पता होना चाहिए। यह हेल्थ केयर प्रोफेशनल द्वारा गाइड किया जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें:

नरेंद्र मोदी 8 जून को तीसरी बार ले सकते हैं पीएम पद की शपथ

नीतीश-तेजस्वी एक ही फ्लाइट से दिल्ली रवाना, हलचल तेज

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें