nayaindia 60 Percent Risk Of Heart Problems Due To Cannabis Consumption भांग के सेवन से 60 प्रतिशत हृदय समस्याओं का खतरा
जीवन मंत्र

भांग के सेवन से 60 प्रतिशत हृदय समस्याओं का खतरा

ByNI Desk,
Share

Cannabis Consumption :- एक नए शोध से यह बात सामने आई है कि भांग के सेवन से हृदय संबंधी समस्याओं की संभावना 60 प्रतिशत अधिक हो जाती है। यह अध्ययन कैनबिस (भांग) उपयोग से हाेेेने वाले स्वास्थ्य प्रभावों की ओर इशारा करता है। अध्ययन के प्रमुख लेखक डॉ. अनीस बाहजी ने कहा हमारा अध्ययन यह कहने के लिए पर्याप्त जानकारी प्रदान नहीं करता है कि कैनबिस (भांग) का उपयोग हृदय रोगों का कारण बनता है। ऐसा प्रतीत होता है कि भांग के सेवन से विकार वाले लोगों में हृदय रोग का खतरा बिना विकार वाले लोगों की तुलना में बहुत अधिक होता है। 

‘एडिक्शन’ पत्रिका में प्रकाशित अध्ययन में शोधकर्ताओं ने 60,000 प्रतिभागियों पर नजर रखी, जिनमें से आधे को भांग के उपयोग से संबंधित विकार का निदान था और आधे को इसके बिना, लिंग, जन्म के वर्ष और स्वास्थ्य प्रणाली में प्रस्तुति के समय के आधार पर रखा गया। टीम ने जनवरी 2012 से दिसंबर 2019 तक प्रतिभागियों पर नजर रखी और पाया कि भांग के सेवन विकार वाले लोगों में से, 2.4 प्रतिशत (721) ने पहली बार हृदय रोग की घटना का अनुभव किया, जबकि अप्रकाशित समूह में 1.5 प्रतिशत (458) ने पहली बार हृदय रोग की घटना का अनुभव किया। 

कैनबिस (भांग) उपयोग विकार वाले लोगों के समूह में, जिन लोगों को कोई बीमारी नहीं थी या वह किसी भी तरह की दवा का सेवन नहीं कर रहे थे। जिनके स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर पांच से कम दौरे हुए हैं। उनमें अन्‍य समूहों की तुलना में 1.4 गुना अधिक खतरा है। शोधकर्ताओं ने समझाया, ऐसा इसलिए हो सकता है क्योंकि वे लोग खुद को स्वस्थ मानते थे और उन्होंने कभी दिल के दौरे, स्ट्रोक या अन्य प्रमुख हृदय संबंधी घटनाओं पर ध्यान नहीं दिया होगा। (आईएएनएस)  

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें