जीवन मंत्र

कैट के नतीजे घोषित 10 छात्रों को 100 परसेंटाइल

ByNI Desk,
Share
कैट के नतीजे घोषित 10 छात्रों को 100 परसेंटाइल
नई दिल्ली। कैट 2019 की परीक्षा के नतीजे शनिवार की सुबह घोषित कर दिए गए। इनमें 10 उम्मीदवारों को सौ प्रतिशत परसेंटाइल अंक मिला है जबकि 21 उम्मीदवारों को 99.99 प्रतिशत परसेेंटाइल मिला है। सौ परसेन्टाइल अंक पानेवाले 10 उम्मीदवारों में सभी पुरुष है और इनमें से चार महाराष्ट्र से हैं जबकि शेष तमिलनाडु झारखंड, तेलांगना, उत्तराखंड, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल हैं। इनमें छह छात्र आईआईटी के दो एनआईटी के और एक जाधवपुर विश्विद्यालय के हैं। ये सभी छात्र इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी के थे। कैट 2019 की परीक्षा में कुल दो लाख 9 हज़ार 926 छात्र बैठे थे जिनमें 750004 लड़कियां थीं। पांच उभयलिंगी थे। ये परीक्षा 24 नबम्बर को देश के 156 शहरों के 376 परीक्षा केंद्र में आयोजित किये गए।
Published

और पढ़ें