जीवन मंत्र

दिल्ली में आयरलैंड शिक्षा मेला

ByNI Desk,
Share
दिल्ली में आयरलैंड शिक्षा मेला
नई दिल्ली। विदेशों के पढ़ने की चाहत रखने वाले भारतीय छात्रों को आकर्षित करने के उद्देश्य से शनिवार को राजधानी में एंटरप्राइज आयरलैंड ने आयरलैंड शिक्षा मेले का आयोजन किया जिसमें छात्रों को वहां मिलने वाली शिक्षा और सुविधाओं के बारे में बताया गया। इस मेले में आयरलैंड के प्रमुख शिक्षा संस्थानों ने दिल्ली के 250 से अधिक विद्यार्थियों और उनके माता-पिता को अपने प्रोग्राम, प्रवेश की संभावित संख्या, आॅफर स्वीकार करने, कैम्पस लाइफ, आवासीय सुविधा, अंतर्राष्ट्रीय विद्यार्थियों के लिए सहायता, स्काॅलरशिप, संस्कृति के बारे में जानकारी दी।
इसे भी पढ़ें :- ट्रम्प के लिए बर्तन जयपुर में किये गये तैयार
दिल्ली के अतिरिक्त लखनऊ, मुंबई, बेंगलुरु और चेन्नई में भी ‘आयरलैंड में शिक्षा’ मेले आयोजित किए जाएंगे। आयरलैंड में शिक्षा के वरिष्ठ शिक्षा सलाहकार (भारत) बैरी ओ ड्रिस्कॉल ने कहा कि शिक्षा मेलों का उद्देश्य विद्यार्थियों को एक जगह पर शिक्षा जगत का शुरु से अंत तक की जानकारी पारदर्शी तरीके से बताना और विभिन्न कोर्सों के बारे में जानकारी देना है। इस दौरान अध्ययन के बाद के अवसर भी बताए जाते हैं और इच्छुक प्रतिभावान विद्यार्थियों को स्काॅलरशिप भी जाती है। उन्होंने कहा कि इस बार दिल्ली में दो छात्रों को तीन- तीन हजार यूरो की छात्रवृत्ति दी जा रही है। पिछले कुछ वर्षों में आयरलैंड में मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलैक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग, जैव प्रौद्योगिकी, क्लाउड कंप्युटिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डेटा एनालिटिक्स, साइबर सुरक्षा, अकाउंटिंग / फाइनेंस और एमबीए के कोर्स पसंदीदा रहे हैं। साथ ही मीडिया, डिजाइन, कला, सामाजिक विज्ञान, हाॅस्पीटलिटी और होटल मैनेजमेंट जैसे कोर्स में भी दिलचस्पी बढ़ी है। उन्होंने कहा कि आयरलैंड में पढ़ने का एक लाभ यह है कि पोस्टग्रैजुट स्तर पर कोर्स पूरा करने के बाद दो साल तक वहां रहने की अनुमति है। इस तरह उन्हें आईसीटी, बायोफार्मा, इंजीनियरिंग, चिकित्सा उपकरणों, खाद्य विज्ञान और वित्तीय सेवाओं जैसे तरक्की के क्षेत्रों में रोजगार ढूंढ़ने का अवसर मिल जाता है। पढ़ाई पूरी करने के बाद कार्य का महत्वपूर्ण अनुभव मिलने की वजह से आयरलैंड भारतीय विद्यार्थियों के लिए आकर्षक विकल्प रहा है। उनके देश में एक हजार से अधिक बहुराष्ट्रीय कंपनियां हैं।
Published

और पढ़ें