राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

लंबे बालों के लिए नारियल के तेल में मिलाकर लगाएं ये चीजें

Hair

हर लड़की चाहती है कि उसके बाल लंबे और घने हो, लेकिन आजकल के बढ़ते प्रदूषण और बिगड़ते लाइफस्टाइल जैसे कि अनहेल्दी खाना, स्ट्रेस का असर सेहत के साथ ही बालों पर भी पड़ता है। आजकल बहुत से लोग बाल झड़ने और उनके कमजोर होने से परेशान रहते हैं। इसके लिए वो कई तरह से हेयर केयर प्रोडक्ट्स और महंगे से महंगे ट्रीटमेंट लेते हैं लेकिन इससे कुछ खास असर दिखाई नहीं देता है।

अगर आप भी बाल झड़ने की समस्या से परेशान हैं तो आप केमिकल वाले प्रोडक्ट्स की जगह घर पर इस तैल को बना सकते हैं। ये आपके बालों को स्ट्रांग बनाने के साथ ही हेयर ग्रोथ और बालों को सॉफ्ट बनाने में मदद कर सकता है। बस आपको नारियल तेल में इन चीजों को मिलाकर लगाना है।

इस तेल का बनाने के लिए एक पैन लें और उसमें नारियल का तेल, मेथी के बीज और करी पत्ता डालें। इसे 2 मिनट धीमी आंच पर 2 मिनट तक पकने दें फिर एक बाउल में इसे निकालकर 30 मिनट तक रख दें। अब इसे छान लें और इसमें कैस्टर ऑयल मिला लें। अब इसे स्कैल्प पर लगाकर 1 घंटे के लिए छोड़ दें और केमिकल फ्री शैंपू से अपने बालों को धो लें।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें