राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

तेजी से बढ़ता जा रहा है स्वाइन फ्लू का प्रकोप

रायपुर। छत्तीसगढ़ में स्वाइन फ्लू (Swine Flu) का प्रकोप तेजी से बढ़ता जा रहा है। प्रदेश भर में फिर से 14 नए स्वाइन फ्लू के मरीजों की पुष्टि हुई है। धीरे-धीरे स्वाइन फ्लू बढ़ता ही जा रहा है। वहीं अब स्वास्थ्य विभाग को भी समझ आ गया है कि रोकथाम के लिए प्रभावी कदम नहीं उठाया गया तो एन1 एच1 वायरस (N1 H1 Virus) बेकाबू हो सकता है। इन बातों को ध्यान में रखते हुए नियंत्रण के काम में तेजी लाई गई है। छत्तीसगढ़ की जनता को सलाह दी जा रही है कि वे सावधानी बरतें और गाइडलाइन का पालन करें। सिर्फ बिलासपुर जिले में 20 दिन में 144 मरीज मिले हैं। इनमें से सात की मौत हो चुकी है। गुरुवार को तीन नए मरीज की पहचान की गई है। साफ है कि लगातार स्वाइन फ्लू के मरीज मिल रहे हैं और जैसे-जैसे मरीज बढ़ रहे हैं, वैसे-वैसे वायरस भी मजबूत होता जा रहा है और संपर्क में आने वालों को संक्रमित कर रहा है।

स्वाइन फ्लू (Swine Flu) के बढ़ते खतरे को लेकर महासमुंद जिला भी अलर्ट मोड पर है। जिले में अब तक 7 मरीजों की पुष्टि की गई है। स्वाइन फ्लू से पीड़ित एक मरीज इलाज के दौरान दम तोड़ चुका है। इलाज के बाद 4 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। एक मरीज होम आइसोलेशन (Home Isolation) में है, वहीं एक का इलाज रायपुर में किया जा रहा है। स्वाइन फ्लू के बढ़ते मामले को देखते हुए महासमुंद मेडिकल कॉलेज (Mahasamund Medical College) में स्पेशल वार्ड और आईसीयू सेंटर बनाया गया है। लगातार पॉजिटिव मरीजों की कांटैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है. स्वास्थ्य विभाग ने स्वाइन फ्लू से बचने लोगों से अपील की है। वहीं दुर्ग जिले में भी स्वाइन फ्लू की एंट्री हो चुकी है। अब तक यहां 4 लोगों की मौत हो चुकी है।

Also Read : कंगना रनौत ने फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर दिया बड़ा अपडेट

तो वहीं 13 मरीजों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है1 एक महीने के भीतर स्वाइन फ्लू (Swine Flu) के 23 मरीज जिले मं मिले हैं। नए केस सामने आने के बाद अब स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है। रायपुर से 10, बीजापुर, धमतरी, महासमुंद और सारंगढ़ से एक-एक मरीज शामिल हैं। प्रदेश में स्वाइन फ्लू से अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कुल 316 पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। फिलहाल, 112 मरीज विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं, जहां उनका इलाज जारी है। वहीं 13 मरीज घर से ही होम आइसोलेशन में इलाज करवा रहे हैं। प्रदेश हॉट स्पॉट बिलासपुर जिला बना हुआ है। बिलासपुर स्वाइन फ्लू (Swine Flu) के अब तक 108 मरीज मिल चुके हैं। वहीं रायपुर में 85, दुर्ग में 26, जांजगीर में 20, और कोरबा में 26 मरीज मिले हैं। सभी सक्रमित मरीजों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। (वार्ता)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें