राज्य-शहर ई पेपर पेरिस ओलिंपिक

शरीर में पानी की कमी का ऐसे करें पता

water

देशभर के कई राज्यों में भीषण गर्मी का असर देखा जा रहा है। तापमान 47 डिग्री के पार चला गया है। गर्मी ज्यादा पड़ने के कारण लोगों के शरीर में पानी की कमी हो जाती है, लेकिन कई मामलों में लोगों को इस बारे में पता नहीं चल पाता है। अगर एक बाद पानी की कमी हो जाए तो इससे कई समस्याएं हो सकती हैं। ये हीट स्ट्रोक तक का कारण बन सकता है। ऐसे में आपके लिए इसके बारे में जानना जरूरी है।

शरीर में पानी की कमी का आप यूरिन के रंग से आसानी से पता लगा सकते हैं। यूरिन के रंग में बदलाव होना डिहाइड्रेशन का संकेत होता है। अगर यूरिन का रंग साफ और सफेद है तो शरीर में पानी की बिलकुल कमी नहीं हैं। अगर यूरिन का रंग हल्का पीला है तो भी कोई परेशान होने वाली बात नहीं हैं, लेकिन अगर यूरिन का रंग गाढ़ा पीला हो रहा है तो ये शरीर में पानी की कमी का संकेत है। इस स्थिति में आपको तुरंत पानी पीने की जरूरत है। अगर पानी नहीं है तो नारियल पानी और छाछ से भी काम चला सकते हैं।

पानी पीने को लेकर लोगों के मन में दुविधा बनी रहती है। कितना पानी पिए, कब पिए, खाने से पहले पिए या बाद में पिए, इन सवालों से लोग उलझे रहते है। डॉ कहते हैं कि एक व्यक्ति को सामान्य रूप से 35 ml/ बॉडी वेट के हिसाब से पानी पीना चाहिए। मान लो अगर आपका वजन 60 किलो है तो करीब 2100 ml पानी का सेवन करें। अगर आप ज्यादा एक्सरसाइज करते हैं और पसीना काफी आता है तो इससे ज्यादा पानी पीने की जरूरत है।

खाना खाने की बात करें तो खाना खाने के कुछ देर पहले भी पानी पीना चाहिए और खाना खाने के कुछ देर बाद भी पानी पीना चाहिए। इसके अलावा अगर किसी व्यक्ति को किडनी की समस्या है तो वे पानी का सेवन डॉक्टर की सलाह से ही करें। पानी आप बैठकर या खड़े होकर किसी भी तरह से पी सकते हैं। इससे कोई भी नुकसान नहीं होता है। गर्मी से बचने के लिए आप दिनभर भरपूर पानी पिए।

यह भी पढ़ें :-

गर्मियों में स्किन के लिए लाभदायक है एलोवेरा, त्वचा को रखता है ठंडा

अमूल के बाद मदर डेयरी का दूध भी महंगा

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें