ब्रेकअप काफी लोगों के लिए एक कड़वा अहसास होता है और ये यकीन कर पाना भी मुश्किल होता है कि जिसके साथ जिंदगी बिताने की कसमें खाईं थीं, वही इंसान अब लाइफ का हिस्सा नहीं रहा। ऐसी में आपके दोस्त और करीबी आपको आगे बढ़ने की सलाह देते हैं, लेकिन इमोशन कोई ऑन-ऑफ बटन की तरह काम नहीं करता। आपके लिए अपने Ex-Partner को भुला पाना बेहद मुश्किल है, आइए जानते है इसके वजह क्या है।
आपने सुना होगा कि उम्मीद पर दुनिया कायम है और प्यार में तो ये काफी मायने रखती है। टूटे हुए दिल का सहारा बन जाती है उम्मीद। इंसान चाहे लाइफ में कुछ भी कर लें, उसका खोया हुआ प्यार एक दिन किसी न किसी रूप में वापस जरूर आएगा। जब आपकी सोच ऐसी होगी तो Ex-Partner को भुला पाना नामुमकिन होगा।
आप अपने एक्स को कितना भी भुलाना क्यों न चाहें, लेकिन उससे जुड़ी हर चीजें उसकी याद दिलाने लगती है। अगर उसे कोई खाना पसंद है तो वो डिश देखकर आपको उसके ख्याल जरूर आएंगे। इसके अलावा उसके जैसे नाम का शख्स उसकी याद जरूर दिलाएगा। अगर उसे कोई मूवी या गाना पसंद है और फिर वो कभी मोबाइल, टीवी पर चलता मिल गया, तो उसका ख्याल जेहन में आ ही जाएगा।
आपकी पुरानी बातों की जानकारी आपके खास दोस्तों को जरूर पता होती है, वो हमेशा आपसे एक्स को लेकर मजाक करते रहते हैं, या फिर कई फ्रेंड एक्स के कॉन्टैक्ट में भी रहते हैं। ऐसे में आपके लिए पुराने पार्टनर को भुला पाना मुश्किल होता है।
आप जब पुराने रिश्ते को तोड़कर नए रिलेशनशिप (Relationship) में जाते हैं तो वर्तमान पार्टनर की तुलना जाने या अनजाने में करने लगते हैं। यानी आप खुद ही ऐसी हरकत करते हैं जिससे एक्स की याद आए, तो इससे बेहतर है कि आप वर्तमान रिश्ते के साथ खुश रहें।
सोशल मीडिया (Social media) एक ऐसा टूल है जो आपको चाहत कर भी पुरानी बातें भूलने नहीं देता। भले ही आप अपने एक्स को सारे अकाउंट से ब्लॉक क्यों न कर दें। मोबाइल पर डेली मेमोरी जरूर दिखती है। इसके अलावा कई कॉमन फ्रेंड्स की पोस्ट में आपको एक्स की फोटो नजर आ सकती है।
यह भी पढ़ें :-
Agnikul ने किया पहला 3डी-प्रिंटेड रॉकेट इंजन लॉन्च, अभूतपूर्व उपलब्धि