लाइफस्टाइल/धर्म

क्या एलन मस्क होने जा रहे है बेघर, किस कारण बेच रहे है अपना आखिरी घर

Share
क्या एलन मस्क होने जा रहे है बेघर, किस कारण बेच रहे है अपना आखिरी घर
केलिफोर्निया |  एलन मस्क को जोख़िम उठाने में बड़ा मज़ा आता है। एलन मस्क टेस्ला और स्पेसएक्स कंपनी के मालिक है। एलन मस्क हमेशा से ही अजीबोगरीब ट्वीट कर चर्चाओं में बने रहते है। हाल ही में खबर मिली है एलन मस्क अपना आखिरी घर बेचने जा रहे है। मस्क को पंगा लेने में मज़ा आता है। जब टेस्ला और स्पेसएक्स की शुरुआत की थी तो आर्थिक तंगी से जूझना पड़ा था। लेकिन आज एलन मस्क का नाम दुनिया टॉप अमीरों में शामिल है। सूत्रों मुताबिक एलन मस्क अपनी आखिरी प्रॉपर्टी बेच रहे हैं। टेस्ला के मालिक ने ट्विटर पर लिखा कि वो अपना 'आखिरी बचा हुआ घर' बेचना चाहते हैं। ये खबरें तब सामने आई हैं, जब उन्होंने पिछले हफ्ते ही कहा था कि सैन फ्रांसिस्को बे एरिया में उनका केवल एक ही घर है, जिसे बड़े इवेंट्स के लिए किराए पर दिया जाता है। elon musk also read: दुनिया के आयरमैन Elon Musk ने एक बार फिर टवीट कर बताई स्पेसशिप की महत्ता

मस्क को है बड़ी फैमिली की तलाश

एलन मस्क इस बात बात की जानकारी ट्वीट कर दी है। मस्क ने ट्वीट में लिखा कि वो अपने इस आखिरी घर के लिए एक बड़े परिवार को ढूंढ रहे हैं। ये घर उनके लिए बेहद खास है। यह घर उन्हें अति प्रिय है।  मस्क का कहना है कि उनके पास केवल बे एरिया में एक ही इवेंट हाउस है। अगर वो इसे किसी छोटी फैमिली दो बेचते हैं तो इस घर सही से उपयोग नहीं हो पाएगा। इस कारण वे इस घर के लिए एक बड़े परिवार की खोज कर रहे है।

प्रॉपर्टी 47 एकड़ में फैली मस्क की प्रोपर्टी

बिजनेस इनसाइडर के मुताबिक, मस्क की प्रॉपर्टी जिलो नाम की वेबसाइट पर लिस्ट है। ये एक रियल इस्टेट वेबसाइट है। प्रॉपर्टी को 37.5 मिलियन डॉलर में लिस्ट किया गया है। मस्क ने साल 2017 में इसे 23 मिलियन डॉलर में खरीदा था। ये प्रॉपर्टी 47 एकड़ में फैली है और कैलिफोर्निया की सबसे बड़ी प्रॉपर्टीज में से एक है। ये प्रॉपर्टी 100 साल से भी ज्यादा पुरानी है। यहां 12 कार पार्क करने की सुविधा है। इस प्रॉपर्टी में जिम, पूल समेत तमाम सुविधाएं मौजूद हैं। elon musk

एलन मस्क की चर्चा

द स्पेसएक्स के फाउंडर और दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शामिल एलन मास्क ने पिछले साल अपने घरों और संपत्ति को बेचने की अपनी योजना की घोषणा की थी। माना जाता है कि यह उनके धन पर आलोचना को नरम करने का एक तरीका है। कुछ ही दिन में पहले वह अपनी कैलिफोर्निया की दो प्रॉपर्टी को भी सेल करने की बात कह चुके हैं। जब whatsapp  ने अपनी प्राइवेसी पॉलिसी का ऐलान किया था जब अलन मस्क ने ट्वीट किया था 'use signal'। इस ट्वीट के बाद से सिग्नल को सबसे ज्याद डाउनलोड किया गया।
Published

और पढ़ें