राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

इस पौधे को घर में लगाने से होगी धन की वर्षा, यह मनीप्लांट नहीं….

Possitive Energy Plants

Possitive Energy Plants: प्रकृति का एहसास सभी को अच्छा लगता है. इसके लिए जरूरी कि हम पहाड़ों में ही जाकर इसका आनंद लें. हम अपने घर में भी पेड़-पौधो से एक मनोरम वातावरण कर सकते है. जब मनुष्य अपने जीवन यापन के लिए गांव से शहर की ओर आया तो इसका एहसास ज्यादा हुआ. लोग घरों में ही पौधे लगाने लगे ताकि घर में ही शुद्ध वातावरण मिल सके. पेड़-पौधों की हरियाली से हमारा मन और घर माहौल दोनों ही शांत रहते है.

लेकिन घर में कुछ पौधे ऐसे होते है जो आपकी सेहत और तरक्की के लिए अच्छे माने जाते है. मनी प्लांट और अन्य कुछ पौधे वास्तु के हिसाब से भी अच्छे माने जाते है. घर में एक पौधा ऐसा है जो वास्तु , शांति और औषधिक गुणों से भरपूर होता है. इस पौधे का नाम है आंवले का पौधा. आंवला औषधिक गुण के साथ-साथ वास्तु और गुडलक का भी प्रतीक माना जाता है. आप घर में सभी गुणों से परिपूर्ण आंवला का पेड़ लगा सकते है.

also read: दीपिका ने पति रणवीर के साथ फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, देखें तस्वीर

यह हैं फायदे

हिंदू मान्यताओं में आमले का पेड़ बहुत महत्वपूर्ण है. इसे पॉजिटिव एनर्जी का बहुत बड़ा सोर्स माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि घर में आमला का पेड़ लगाने से सारी नकारात्मक उर्जा गायब हो जाती है. इंसान का घर-संसार पूरी तरह से सकारात्मक प्रभाव में आ जाता है. ऐसा माना जाता है कि आमले में भगवान विष्णु का वास होता है. इस दिन अगर आप सच्चे मन से आमला के पेड़ पर जल अर्पित करें तो इसका लाभ होता है और घर में आर्थिक संकट से छुटकारा मिल जाता है.

केवल 2 दिन लगाना शुभ

इस बात का ध्यान रखना बेहद जरूरी है कि आप किसी भी दिन अपने घर में आमला का पेड़ नहीं लगा सकते हैं. ऐसा करने के कई दुष्परिणाम भी हो सकते हैं. इसलिए सिर्फ गुरुवार और शुक्रवार के दिन ही आमला का पेड़ अपने घरों में लगाना चाहिए. इसके अलावा अक्षय नवमी के दिन भी आप आमला का पेड़ अपने घरों में लगा सकते हैं. इसे आप उत्तर-पूर्वी दिशा में लगा सकते हैं. इसके कई सारे फायदे देखने को मिलते हैं. इससे इंसान आर्थिक रूप से बलशाली तो होता ही है साथ ही उसके वैवाहिक जीवन में भी ज्यादा समस्याएं नहीं आती हैं.

औषधीय गुण भी हैं

आमला शुभ होने के साथ ही कई सारे औषधीय गुणों से भी भरा हुआ है. बालों की समस्या दूर करने के लिए आमला कारगर होता है. कैंसर के इलाज में भी ये उपयोगी है. आमला में विटामिन-सी पाया जाता है जो इंसान की इम्युनिटी को भी बढ़ाता है और स्वस्थ्य बनाता है. इसके अलावा आंखों की रोशनी, दस्त, हाई ब्लड प्रेशर और अल्सर जैसी बीमारियों से भी आमला मुक्ति दिलाने में अहम योगदान निभाता है.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें