राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

बारिश ने देशभर मे मचाया त्राहिमाम, राजस्थान में आज और कल अलर्ट जारी

monsoon season: देशभर में मानसून का सीजन छाया हुआ है और ऐसे में कहीं तेज बारिश तो कहीं हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी है. कहीं हल्की बारिश तो कहीं अथाह जलवर्षा हो रही है. वहीं देश के कई राज्यों में लोगों को उमस की मार झेलनी पड़ रही है. देश में फिलहाल ऐसा अजीब सा मौसम बना हुआ है कहीं तो लोग ज्यादा बारिश होने से परेशान हो गए है और कहीं बारिश ना होने से गर्मी और उमस से परेशान है. मुंबई में मूसलाधार बारिश के कारण जलभराव से लोग बेहद परेशान हैं. वहीं पूर्वोत्तर राज्य असम में बाढ़ से त्राहिमाम मचा हुआ है. दिल्ली-NCR के लोग उमस भरी गर्मी से परेशान हैं. राजस्थान की बात करें तो पिंकसिटी में जरूरत से ज्यादा बरसात होने से जलभराव की समस्या पैदा हो गई है. मौसम विभाग के अनुसार, मानसून की ट्रफ लाइन हिमालय की तरफ शिफ्ट हो गई है, इसके चलते राजस्थान में बारिश में कमी आ सकती है. फिलहाल राजस्थान के कई इलाकों में बारिश का दौर जारी है. उत्तराखंड में इन दिनों कई जगहों से लैंडस्लाइड की खबरें आ रही हैं. चमोली में भूस्खलन की वजह से राष्ट्रीय राजमार्ग बंद है. जोशीमठ में बड़ी संख्या में पर्यटक फंसे हुए हैं. भनेरपानी के पास बंद राष्ट्रीय राजमार्ग लैंडस्लाइड से बंद था, जो अब खुल गया है.

देशभर में मौसम के हाल
मौसम विभाग के मुताबिक, 12 जुलाई को राजधानी दिल्ली के सफदरगंज, नजफगढ़, प्रीतमपुर, प्रगति मैदान हल्की बारिश की संभावना है. वहीं कोंकण तट, गोवा, मध्यवर्ती महाराष्ट्र, केरल में हल्की बारिश, आंधी और बिजली गिरने की आशंका है. मौसम विभाग के मुताबिक, 12 जुलाई को गुजरात में तेज बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, आज उत्तराखंड और मध्य भारत में तेज आंधी आ सकती है. कुछ इलाकों में बिजली गिरने की संभावना है. 12 जुलाई को हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद के हल्की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक, 12 और 13 जुलाई को हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर तेज बारिश की संभावना है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज और कल तेज बारिश हो सकती है. वहीं आगरा, प्रयागराज, प्रतापगढ़ के इलाकों में आने वाले दो दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है

उत्तर भारत में बारिश का इंतजार
मौसम विभाग के मुताबिक, 12 जुलाई को राज्य के ज्यादातर हिस्सों में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. इनमें मधुबनी, मोतीहारी, पटना, बांका, अररिया शामिल हैं. वहीं बेगूसराय, भागलपुर में 12 जुलाई को तेज बारिश होने के आसार हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, मध्य भारत के राज्यों में तेज बारिश की संभावना जताई गई है. जबकि उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में लोगों को तेज बारिश का इंतजार करना पड़ेगा. मानसून के आने के बाद भी लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. उमस भरी गर्मी की मार झेल रहे लोग और खासकर किसान अपने धान की खेती के लिए बारिश का इंतजार कर रहे हैं.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें