धर्म कर्म

Devshayani Ekadashi 2021 से भगवान विष्णु करेंगे आराम, शादी और धार्मिक कार्यों पर लगेगा विराम, जानें शुभ मुहूर्त

Share
Devshayani Ekadashi 2021 से भगवान विष्णु करेंगे आराम, शादी और धार्मिक कार्यों पर लगेगा विराम, जानें शुभ मुहूर्त
नई दिल्ली | Devshayani Ekadashi 2021: हिंदू धर्म में देवशयनी एकादशी का बहुत महत्व है। यह एकादशी अषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष में पड़ती है। इस बार देवशयनी एकादशी (देवशयनी एकादशी 2021) 19 जुलाई की रात्रि से लग जाएगी। लेकिन उदया तिथि अगले दिन होने के कारण एकादशी व्रत 20 जुलाई को रखा जाएगा। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन से भगवान विष्णु शयन करते हैं और चार महीने बाद देवप्रबोधिनी एकादशी के दिन जागते हैं। ऐसे में भगवान के शयन के दौरान कोई भी शुभ काम नहीं किया जाता है। शादी-विवाह और धार्मिक कार्यों की मनाही होती है। Devshayani Ekadashi 2021: देवशयनी एकादशी महत्व
  • इस पावन दिन व्रत रखने से सभी तरह के पापों से मुक्ति मिल जाती है।
  • इस व्रत को करने से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं।
  • धार्मिक मान्यताओं के अनुसार एकादशी का व्रत रखने से मृत्यु के बाद मोक्ष की प्राप्ति होती है।
ये भी पढ़ें:- अजब गजब : इस शादी में पूरे गांव में नहीं जला चूल्हा, बारात में सबसे आगे नाच रहा था बेटा… Devshayani Ekadashi 2021: 15 नवंबर को कार्तिक महीने की एकादशी में भगवान विष्णु योग निद्रा से जागेंगे। तब देव प्रबोधिनी एकादशी पर्व मनाया जाएगा। इसके बाद से ही फिर से शादी-समारोह, धार्मिक कार्यों की शुरुआत होगी। देव प्रबोधिनी एकादशी पर शादियों का अबूझ मुहूर्त माना गया है। देवउठनी एकादशी को देव दिवाली भी कहा जाता है। मान्यता है कि इस दिन सभी देवी-देवता भगवान विष्णु के जागने की खुशी में दिवाली का मनाते हैं और भगवान की आराधना करते हैं। देवशयनी एकादशी मुहूर्त-
  • एकादशी तिथि प्रारम्भ - जुलाई 19, 2021 को 09:59 PM बजे
  • एकादशी तिथि समाप्त - जुलाई 20, 2021 को 07:17 PM बजे
  • एकादशी व्रत पारण- जुलाई 21, 05:36 AM से 08:21 AM
ये भी पढ़ें:- दिल्ली सरकार की नई सौगात, आज से यात्री देख सकेंगे अपने बस की लाइव लोकेशन, स्टॉप पर जाने से पहले ऐसे करें चेक.. ये भी पढ़ें:- आधार कार्ड में लगी तस्वीर बदलना चाहते है तो करें ये आसान काम..
Published

और पढ़ें