Uttar Pradesh News :- उत्तर प्रदेश के हापुड़ में शुक्रवार सुबह एक युवक एक मंदिर में घुसा और नमाज पढ़ने लगा। मंदिर में मौजूद श्रद्धालुओं और पुजारियों ने उसे भगा दिया लेकिन इलाके में तनाव बरकरार है। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है।
सर्किल ऑफिसर अशोक सिसोदिया ने कहा कि पुलिस सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है ताकि घटना के बारे में पता लगाया जा सके और व्यक्ति की पहचान की जा सके। घटना को लेकर कोई अनहोनी न हो इसके लिए पुलिस अलर्ट पर है। (आईएएनएस)
Tags :Uttar Pradesh