राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

Sawan 2024: सावन का दूसरा सोमवार आज,इस पूजा विधि से शिवशक्ति को करें खुश

Sawan 2024

Sawan 2024: शिवजी के प्रिय माह सावन का पवित्र महीना चल रहा है. 22 जुलाई को सोमवार तिथि से ही सावन का महीना शुरू हुआ था और आज 29 जुलाई को सावन का दूसरा सोमवार है. सावन माह के सोमवार भगवान शिव को बेहद प्रिय होते है. सावन के माह में भगवान शिवशंकर के साथ माता पार्वती का भी विशेष अराधनी की जाती है. कहा जाता है कि शिव और शक्ति एक-दूसरे के बिना अधूरे है. इस कारण से दोनों की पूजा एकसाथ की जाती है.

महिलाएं अपने घर-परिवार की सुख-समृद्धि की कामना के लिए सावन माह के सोमवार का व्रत करती हैं, जबकि अविवाहित युवतियां अच्छा वर पाने के लिए महादेव की विशेष पूजा करती हैं. यह महीना देवों के देव महादेव भगवान शिव को समर्पित है. धार्मिक मान्यता है कि इस महीने शिवजी की पूजा करने से उनका आशीर्वाद प्राप्त होता है.पुरुष और महिलाएं दोनों ही सावन सोमवार को व्रत रखकर भगवान शिव की पूजा करते हैं.

सावन के दूसरे सोमवार का शुभ मुहूर्त

सावन माह के दूसरे सावन सोमवार का व्रत 29 जुलाई को रखा जा रहा है. हिंदू पंचांग के अनुसार, श्रावण मास के कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि 29 जुलाई के दिन सुबह से शुरू होकर लेकर शाम 5.55 मिनट तक है. उसके बाद से षष्ठी तिथि शुरू हो जाएगी.
सावन के दूसरे सोमवार पर भरणी नक्षत्र- 29 जुलाई सुबह 10.55 तक है, उसके बाद कृत्तिका नक्षत्र है.
सावन दूसरे सोमवार पर गण्ड योग- 29 जुलाई सुबह से शाम 5.55 तक है, इसके बाद वृद्धि योग रहेगा.
सावन दूसरा सोमवार पर ब्रह्म मुहूर्त – 29 जुलाई सुबह काल 4.17 से 4.59 मिनट तक.
सावन दूसरा सोमवार अभिजीत मुहूर्त – 29 जुलाई दोपहर 11.48 से बजे से 12.42 तक.

सावन के दूसरे सोमवार की पूजा विधि

1. सावन सोमवार के दिन सुबह उठकर स्नान कर साफ कपड़े पहन लें.
2. इसके बाद मंदिर की सफाई कर गंगाजल के छिड़काव करें.
3. शिवजी का दही, गंगाजल, दूध, घी और शक्कर आदि से रुद्राभिषेक करें.
4. इसके बाद उन्हें बेलपत्र, चंदन, अक्षत, फल आदि चीजें अर्पित करें.
5. फिर दीपक जलाकर आरती करें और शिव मंत्रों का जप करें.
6. अंत में महादेव को सफेद मिठाई, हलवा, दही, पंचामृत, भांग का भोग लगाएं.

also read: पेरिस 2024 ओलंपिक उद्घाटन समारोह

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें