धर्म कर्म

Ujjain : 28 जून से भक्तों को दर्शन देंगे भगवान ‘महाकाल’, आम श्रद्धालुओं के लिए खुलेंगे मंदिर के पट

Share
Ujjain : 28 जून से भक्तों को दर्शन देंगे भगवान ‘महाकाल’, आम श्रद्धालुओं के लिए खुलेंगे मंदिर के पट
उज्जैन। भगवान महाकाल के भक्तों के लिए अच्छी खबर है। कोरोना महामारी के चलते बंद किए गए उज्जैन महाकाल मंदिर ( Mahakal Temple) के पट अब आम भक्तों के लिए फिर से खुलने वाले हैं। जानकारी के अनुसार, महाकाल मंदिर में 28 जून से श्रद्धालुओं को प्रवेश मिलना शुरू कर दिया जाएगा। इस दौरान एंटीजन टेस्ट की सुविधा मंदिर में ही रहेगी। लेकिन श्रद्धालुओं को अपने साथ 48 घण्टे पहले की कोरोना जांच की नेगेटिव टेस्ट रिपोर्ट या वैक्सीन सर्टिफिकेट साथ लाना होगा तभी मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा। ये भी पढ़ें:- पूरा हुआ राम मंदिर का इंतजार, ट्रस्ट के महासचिव ने की घोषणा..तीन तरह के पत्थर बढ़ाएंगे राम मंदिर की भव्यता बता दें कि मध्यप्रदेश में कोरोना महामारी से फैला संक्रमण कम होने के बाद उज्जैन आपदा प्रबंधन की बैठक में यह फैसला लिया गया है कि आगामी 28 जून से महाकाल मंदिर श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाए। साथ ही तीन अन्य मंदिर हरसिद्धि, काल भैरव और मंगलनाथ मंदिर भी महाकाल मंदिर के साथ ही जून के आखरी सप्ताह में खोल दिए जाएंगे। इसके अलावा जिले के अन्य मंदिर को शुक्रवार से खोलने की अनुमति मिल गई है। हालांकि मंदिर में सिर्फ 4 श्रद्धालु एक बार में प्रवेश कर सकेंगे। ये भी पढ़ें:- Corona Vaccination: क्या सुखद तस्वीर होती भारत की अगर कोरोना टीकाकरण अभियान पल्स पोलियो की तरह चलाया जाता.. महाकाल मंदिर (Mahakal Mandir) के बाहर कोरोना का टेस्ट के लिए एक यूनिट भी रखी जाएगी। अगर कोई श्रद्धालु बिना जानकरी के महाकाल मंदिर पंहुच गया है तो उसका एंटीजन टेस्ट करके भी रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद मंदिर में प्रवेश दिया जा सकेगा।
Published

और पढ़ें