राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

सावन की शुरूआत आज सोमवार के साथ, शिव को प्रसन्न करने के लिए करें ये उपाय

sawan month

Sawan 2024: सावन के पवित्र महीने की शुरूआत आज से हो गई है. सावन की शुरूआत आज शुभ संयोग में सोमवार के साथ हुई है. शिवजी को सावन और सोमवार दोनों ही अतिप्रिय है. इस कारण आज की विशेष मान्यता है और आज के पूजन का भी विशेष महत्व है. सावन के पूरे महीने भगवान शिव और माता पार्वती की अराधना की जाती है. हिंदू धर्म में सावन का महीना (sawan month) साल का सबसे शुभ महीना माना जाता है, जो कि देवों के देव महादेव भगवान शिव की पूजा के लिए समर्पित होता है. सावन माह की समाप्ति 19 अगस्त, 2024 को होगी. इस वर्ष सानव का सोमवार से शुरू होकर सोमवार पर ही खत्म होगा. आज से ही भगवान शिव की कावड़ यात्रा की शुरूआत होगी. आज से महीने भर के लिए शिवभक्त महादेव की अराधना करेंगे

महादेव को ऐसे करें प्रसन्न

 

सावन के पहले दिन श्रावण मास के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि, श्रवण नक्षत्र, प्रीति योग, कौलव करण, पूर्व का दिशाशूल, सोमवार दिन और मकर राशि में चंद्रमा है. इस दिन सूर्योदय से लेकर रात तक सर्वार्थ सिद्धि योग बना हुआ है. सर्वार्थ सिद्धि योग में आप भगवान शिव को जल चढ़ाएं और उनकी पूजा करें. जो लोग सोमवार व्रत का शुभारंभ करना चाहते हैं, उनके लिए भी यह दिन विशेष है. सावन सोमवार के दिन व्रत रखकर भगवान भोलेनाथ की पूजा करें, साथ में माता पार्वती की आराधना करें. शिव जी को बेलपत्र, चंदन, गंगाजल, गाय का कच्चा दूध, भांग, धतूरा आदि अर्पित करके पूजा करनी चाहिए. उसके बाद शिव चालीसा और सोमवार व्रत की कथा पढ़कर आरती कर लें.

 

तामसिक वस्तुओं का सेवन ना करें

सावन माह में तामसिक वस्तुओं का सेवन वर्जित है. मांस, मदिरा, लहसुन, प्याज आदि को खाना बंद कर देना चाहिए. पूरे सावन माह में शिव पूजा करें, ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करें. आपका कल्याण होगा. सोमवार को भगवान शिव और चंद्रमा की पूजा करने से कुंडली का चंद्र दोष दूर होगा. इस दिन चंद्रमा के बीज मंत्र का जाप करें. चावल, चीनी, खीर, दूध, मोती, सफेद वस्त्र, सफेद फूल आदि का दान करें. सावन सोमवार के दिन चांदी का चंद्रमा या फिर मोती धारण करने से भी आपका चंद्रमा का दोष दूर होगा.

also read: जलाभिषेक यात्रा से पहले नूंह में इंटरनेट बंद

Tags :

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें