लाइफस्टाइल/धर्म

SBI  ने किया ALERT :  ये sms या e-mail आए तो भूले से भी ना करें link पर click

ByNI Desk,
Share
SBI  ने किया ALERT :  ये sms या e-mail आए तो भूले से भी ना करें link पर click
New Delhi: देश में लगातार साइबर क्राईम  (cyber crime) के मामले बढ़ते जा रहे हैं. अब तो लगता है कि साइबर क्राइम के मामले में पुलिस अपराधियों को पकड़ने में काफी पीछे रह जाती है. धोखाधड़ी करने वाले फ्रॉड रोज नये-नये  तरीके अपनाकर लोगों को अपने जाल में फंसा रहे हैं. इस तरह के फ्रॉड से बचने के लिए सरकार और RBI लगातार लोगों को जागरुक करता रहता है. इसके बाद भी लोग साइबर अपराधियों के शिकार बन रहे हैं. अब देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) ने एक ट्वीट करोड़ों ग्राहकों को एक नये फ्रॉड से बचने के लिए ALERT  किया है. इसके साथ ही धोखाधड़ी से बचने के तरीके भी बताएं हैं.

SBI ने ट्वीट कर ग्राहकों को दी जानकारी

SBI ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडिल पर ट्वीट कर ग्राहकों को ALERT करने का प्रयास किया है.  इसके लिए बैंक की ओर से कहा गया है कि ग्राहक इंटरनेट बैंकिंग सुविधा और डेबिट कार्ड सुविधा को एक्टिवेट करने के लिए किसी भी SMS, ऐप या मोबाइल नंबर पर अपने पर्सनल डिटेल, आधार नंबर और ई-केवाइसी डिटेल शेयर ना करें. इसके साथ ही बैंक का ओर से ये भी कहा गया है कि  ग्राहकों को बैंक से जुड़ी किसी भी सेवा की जानकारी के लिए किसी व्यक्ति विशेष से बात करने से बचना चाहिए. किसी भी सेवा की जानकारी के लिए  ग्राहकों को बैंक आना चाहिए यदि ये संभव ना हो तो  हेल्पलाइन नंबर या फिर बेवसाइट का इस्तेमाल भी किया जा सकता है.   इसे भी पढ़ें- Holi 2021 : मातम के बीच खुशियों का उत्साह, यहां चिता के राख से भोले के भक्त खेलते हैं होली..

फ्रॉड भेजते हैं  SMS, link  और e-mail

बैंक की ओर से ग्राहकों को आगाह करते हुए कहा गया है कि फ्रॉड ग्राहकों को फेक e-mail, SMS और  link भेजते हैं. जिसपर दिये गये निर्देशों को फॉलो करने से ग्राहकों के एकाउंट में पड़े पैसे खाली हो जाते हैं. ग्राहको को  इस तरह के भ्रामक और फर्जी संदेश के बहकावे में नहीं आना चाहिए. साथ ही अगहर किसी के साथ ऐसा कुछ होता है तो आपको इसके लिए तुरंत बैंक और लोकल पुलिस को सूचना देनी चाहिए. इसे भी पढ़ें- Relief: लगातार दूसरे दिन कम हुए पेट्रोल-डीजल के दाम, कोरोना के तीसरे लहर का है असर  

कर सकते हैं टोल फ्री नंबर पर संपर्क

SBI की ओर से ग्राहकों की सहुलियत को ध्यान में रखते हुए टोल फ्री नंबर भी जारी किये गये हैं. इन नंबरों पर संपर्क कर ग्राहक किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इसके साथ ही  अगर आप के  साथ किसी तरह की कोई साइबर ठगी हुई है तो आप इसकी  शिकायत भी कर सकते हैं. SBI  की ओर से जारी किया गये नंबर इस प्रकार हैं  1800-11-2211, 1800-425-3800 या 080-26599990. इसे भी पढ़ें- Rajasthan में भ्रष्टाचार : बाहर ACB खड़ी थी, तहसीलदार और उसकी पत्नी ने गैस चूल्हे पर फूंक दिए बीस लाख रुपए, Video Viral
Published

और पढ़ें