nayaindia Contraceptive Pills For Men : पुरुषों के लिए गर्भनिरोधक गोलियां...
सर्वजन पेंशन योजना
लाइफ स्टाइल

वैज्ञानिकों ने बनाई पुरुषों के लिए गर्भनिरोधक गोलियां, बाजार में लाने की तैयारी…

ByNI Desk,
Share
Contraceptive Pills For Men :
Image Source : Social Media

नई दिल्ली | Contraceptive Pills For Men : हमेशा से पुरुष और स्त्री के बीच शारीरिक संबंध बनने पर गर्भनिरोध का पूरा भार महिलाओं पर डाला गया है. शुरू से ही महिलाओं के लिए गर्भनिरोधक गोलियां तैयार की गई जिससे अवांछित बच्चा ना हो. दुनिया भर में ऐसे कई मामले हैं जिसमें पुरुष कंडोम जैसे गर्भनिरोधक उपायों के प्रयोग करने में भी असहज महसूस करते हैं. दूसरी और महिलाओं को गर्भनिरोधक उपाय करने प्राथमिक मानसिक और शारीरिक परेशानियां झेलनी पड़ती हैं. लेकिन अब यह बीते दिनों की बात होने वाली है क्योंकि जल्द ही पुरुषों के लिए गर्भनिरोधक गोलियां बाजार में आने वाली हैं. बताया गया कि जल्दी पुरुष गर्भनिरोधक गोलियों के योग से अवांछित गर्भधारण को रोक सकेंगे.

चूहों पर सफल रहा प्रयोग…

Contraceptive Pills For Men : डेली स्टार वेबसाइट खबर के अनुसार अमेरिकी वैज्ञानिकों ने मर्दों के लिए गर्भनिरोधक गोलियां तैयार कर ली हैं. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इन गोलियों पर लगातार काम चल रहा है और लाइन में चूहों पर किए गए प्रयोग 99% तक सफल हुए हैं. अमेरिका के वैज्ञानिक परिणामों को लेकर काफी उत्साहित हैं और उनका कहना है कि इन निरोधक गोलियां से महिलाओं को होने वाले साइड इफेक्ट से बचाया जा सकेगा.

इसे भी पढ़ें – अक्षय ने कहा- Kashmir Files एक आंधी की तरह आई और मेरी फिल्म कोे भी डुबो दिया… (Watch Video)_

6 हफ्ते के लिए चूहे बन गए नपुंसक

Contraceptive Pills For Men : गोलियों को चूहों को खिलाने के बाद यह पाया गया कि जो है दवाई खाकर 6 सप्ताह तक के लिए नपुंसक हो गए. डॉक्टरों का कहना है कि इसमें सबसे बड़ी बात यह है कि चूहों पर किसी भी तरह का कोई साइड इफेक्ट नहीं देखा गया. अमेरिकी वैज्ञानिकों का कहना है कि अब जल्द ही इंसानों पर भी प्रयोग किए जाएंगे. डॉक्टरों का कहना है कि अब हम उस दिन से ज्यादा दूर नहीं है जब अखबारों में पुरुषों के लिए गर्भनिरोधक गोलियां आ जाएंगी. वैज्ञानिकों का कहना है कि यह ठीक उसी तरह काम करेगी जिस तरह महिलाओं के ऊपर काम करती हैं.

इसे भी पढ़ें-लाल लहंगा चोली पहन भाग गयी Janhvi Kapoor, फैंस पूछने लगे सवाल

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 + 20 =

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें