राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

Shardiya Navratri 2024: शारदीय नवरात्रि में जानें देवी के प्रमुख मंदिरों के बारे में

Maa Durga famous templesImage Source: youtube

Maa Durga famous temples: सनातन धर्म में शारदीय नवरात्रि का विशेष महत्त्व होता है. यह पर्व मां दुर्गा को समर्पित है, जिसमें नौ दिनों तक देवी के नौ स्वरूपों की विधिपूर्वक पूजा की जाती है. शारदीय नवरात्रि को पूरे देश में हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता है. मान्यता है कि नवरात्रि के दौरान श्रद्धापूर्वक मां दुर्गा की आराधना करने से भक्तों के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं. इस वर्ष शारदीय नवरात्रि 3 अक्टूबर से प्रारंभ होकर 12 अक्टूबर को विजयादशमी के दिन समाप्त होगा. मान्यता के अनुसार माता रानी हर वर्ष नवरात्रि के दौरान पृथ्वी लोक पर अपने भक्तों को आशीर्वाद देने आती है. भारत में माता रानी के कई चमत्कारी मंदिर है. जहां पर भक्तों की रक्षा की जाती है.

also reads: Shardiya Navratri 2024: शारदीय नवरात्रि आज से, जानें नवरात्रि का विज्ञान

देवी मां के प्रमुख मंदिरों के बारे में जाने

1. वृंदावन: कृष्ण रूप में होती है काली की पूजा

श्रीकृष्ण जन्मभूमि वृंदावन में कृष्ण कालीपीठ है. यहां कृष्ण के काली रूप को पूजा जाता है. भागवत पुराण की कथा में कृष्ण को काली का अवतार बताया है. करीब पांच फीट की चारभुजा वाली ये मूर्ति काले चिकने पत्थर से बनी है. देवी के विग्रह का मुख और चरण कृष्ण जैसे हैं, जबकि बाईं तरफ के ऊपर वाले हाथ में खड्ग और निचले वाले हाथ में मुंड है. दाहिना हाथ आशीर्वाद मुद्रा में है. मंदिर में वैष्णव पद्धति से देवी पूजा होती है.

भागवत पुराण की कथा के मुताबिक शिव जी ने पार्वती से स्त्री रूप में अवतार लेने की इच्छा जताई, तब पार्वती ने कहा था कि मेरा भद्रकाली रूप कृष्ण के रूप में अवतार लेगा. तब आप राधा रूप में अवतार लेंगे। इसके बाद वृंदावन में दोनों ने जन्म लिया.

2. तमिलनाडु: यहां द्रौपदी को पूजते हैं काली रूप में

तमिल महाभारत में जिक्र है कि द्रौपदी ही काली का रूप थीं. द्रौपदी ने प्रण लिया था कि अपना सिर उस इंसान के रक्त से धोएंगी, जिसने उन्हें अपमानित किया था, इसीलिए दक्षिण भारत में द्रौपदी को महाकाली का अवतार माना जाता है. यहां देवी द्रौपदी अम्मन कहा जाता है। जो श्रीकृष्ण की मदद के लिए जन्मी थीं.

कर्नाटक के बेंगलुरु में द्रौपदी देवी का श्री धर्मरायस्वामी मंदिर है. ये मंदिर 800 साल पुराना है। मान्यता है कि सेना के लोगों ने द्रौपदी का मंदिर बनाया था. धर्मराय स्वामी यानी पांडवों में सबसे बड़े भाई धर्मराज युधिष्ठिर हैं. मंदिर में पांचों भाइयों की प्रतिमाएं हैं. नवरात्रि में यहां विशेष पूजा होती है.

3. विजयवाड़ा: महिषासुर को मारने के बाद प्रकट हुई कनक दुर्गा

मान्यता है कि देवी दुर्गा का ये मंदिर स्वयंभू यानी खुद प्रकट हुआ है. महिषासुर को मारने के बाद देवी दुर्गा इंद्रकिलाद्री की पहाड़ियों पर प्रकट हुईं थीं. तब उनका रूप सौम्य था. देवी का तेज सैकड़ों सूर्य से भी ज्यादा चमकदार था, इसीलिए इस मंदिर को कनक यानी सोने की दुर्गा का मंदिर कहते हैं. मान्यता है कि यहां श्रीराम और अर्जुन ने भी पूजा की थी.

नवरात्रि में यहां देवी के अलग-अलग शृंगार किए जाते हैं. पहले दिन स्वर्ण कवच अलंकार, दूसरे दिन बाल त्रिपुर सुंदरी के रूप में पूजा जाएगा. तीसरे दिन गायत्री, चौथे दिन ललिता त्रिपुर सुंदरी के रूप में शृंगार होगा.

पंचमी को अन्नपूर्णा, षष्ठी को श्री महालक्ष्मी देवी के रूप में पूजा जाएगा. इसके बाद सरस्वती, दुर्गा और आखिरी दिन महिषासुर मर्दिनी के रूप में शृंगार किया जाएगा.

4. कन्याकुमारी: कुंवारी कन्या के रूप में होती है देवी पूजा

हिन्द महासागर, बंगाल की खाड़ी और अरब सागर के संगम पर करीब तीन हजार साल पुराना देवी पार्वती के कुमारी रूप का मंदिर है. कन्याकुमारी शहर का नाम इस मंदिर से पड़ा. ये कन्याकुमारी अम्मन मंदिर देवी के 52 शक्ति पीठों में एक है. माना जाता है कि देवी सती की रीढ़ की हड्डी का एक हिस्सा यहां गिरा था. नवरात्रि में देवी के श्रृंगार में उनके वाहन बदलते हैं.

मंदिर के पुजारी सुब्रमण्यम के मुताबिक, यहां देवी के शर्वनी (शिव की पत्नी) रूप की पूजा होती है. मान्यता है कि परशुरामजी ने ये मंदिर बनवाया था. पौराणिक कथा है कि असुर राज बाणासुर को वरदान मिला था कि उसका वध कुंवारी कन्या ही कर सकेगी. बाद में देवी शक्ति ने कन्याकुमारी अवतार लेकर उस असुर का वध किया.

5. बनारस: अन्नपूर्णा की दो फीट की सोने की मूर्ति, यहां कोई भूखा नहीं सोता

बनारस के मां अन्नपूर्णा मंदिर में शारदीय नवरात्रि में हर दिन विशेष पूजा होती है. मंदिर के प्रबंधक काशी मिश्रा के मुताबिक अष्टमी को मां अन्नपूर्णा यहां गौरी रूप में दर्शन देती हैं. (Maa Durga famous temples)

नवरात्रि के बाद धनतेरस पर स्वर्णमयी अन्नपूर्णा के कपाट खुलेंगे. ये मूर्ति करीब दो किलो सोने से बनी है. इस प्रतिमा के दर्शन साल में सिर्फ चार दिन धनतरेस, रूप चतुर्दशी, दीपावली और अन्नकूट पर ही होते हैं.

मान्यता है कि मां अन्नपूर्णा ने यहां स्वयं भगवान शिव को खाना खिलाया था. काशी में मां अन्नपूर्णा के आशीर्वाद से कोई भी भूखा नहीं सोता है.

Tags :

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें