Shardiya Navratri 2024: मां दुर्गा का पालकी में आना और मुर्गे से प्रस्थान करना है बेहद अशुभ संकेत….

Shardiya Navratri 2024: मां दुर्गा का पालकी में आना और मुर्गे से प्रस्थान करना है बेहद अशुभ संकेत….

Image Source: my jyotish

Shardiya Navratri 2024: सनातन धर्म में शारदीय नवरात्रि का विशेष महत्त्व होता है। यह पर्व मां दुर्गा को समर्पित है, जिसमें नौ दिनों तक देवी के नौ स्वरूपों की विधिपूर्वक पूजा की जाती है। शारदीय नवरात्रि को पूरे देश में हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता है। मान्यता है कि नवरात्रि के दौरान श्रद्धापूर्वक मां दुर्गा की आराधना करने से भक्तों के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं। इस वर्ष शारदीय नवरात्रि 3 अक्टूबर से प्रारंभ हो रही है, जिसका शुभारंभ घटस्थापना से होगा और इसका समापन 12 अक्टूबर को विजयादशमी के दिन होगा।

मान्यता के अनुसार माता रानी हर वर्ष नवरात्रि के दौरान पृथ्वी लोक पर अपने भक्तों को आशीर्वाद देने आती है. नवरात्रि में माता रानी के आने की सवारी और जाने की सवारी अलग-अलग होती है. दरअसल, माता रानी के प्रस्थान की सवारी वार अनुसार तय की जाती है. आइए जानते हैं इस साल मां दुर्गा किस पर सवार होकर आएंगी और उनके प्रस्थान का वाहन क्या होगा….

also read: Shardiya Navratri 2024: शक्ति का महापर्व कल से शुरू, जानें कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त और विधि

माता रानी के आगमन और प्रस्थान की सवारी (Shardiya Navratri 2024)

3 अक्तूबर 2024 से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो रही है. इस दिन मां दुर्गा का पृथ्वी पर आगमन पालकी पर सवार होकर होगा. मान्यताओं के अनुसार, माता का आगमन पालकी या डोली में होना अशुभ माना जाता है. ऐसा संकेत देता है कि इससे अर्थव्यवस्था में गिरावट, व्यापार में मंदी, महामारी का प्रकोप, हिंसा में वृद्धि और अप्राकृतिक घटनाएं हो सकती हैं. यह स्थिति समाज और देश-दुनिया के लिए चुनौतियों से भरी हो सकती है. (Shardiya Navratri 2024)

नवरात्रि में माता रानी के प्रस्थान की सवारी चरणायुद्ध (मुर्गा) होगी, जिसे शुभ संकेत बिलकुल नहीं माना जाता है. माता के इस वाहन को अमंगलकारी माना गया है. ये शोक, कष्ट का संकेत है. माना जा रहा है कि यह देश दुनिया पर बुरा असर डालने वाला है। ऐसे में लड़ाई-झगड़े बढ़ेंगे, आंशिक महामारी फैलेगी, साथ ही राजनीतिक उठा-पठा भी देखने को मिल सकती है.

शशि सूर्य दिने यदि सा विजया महिषागमने रुज शोककरा,
शनि भौमदिने यदि सा विजया चरणायुध यानि करी विकला।
बुधशुक्र दिने यदि सा विजया गजवाहन गा शुभ वृष्टिकरा
सुरराजगुरौ यदि सा विजया नरवाहन गा शुभ सौख्य करा॥

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): ये लेख लोक मान्यताओं पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए नया इंडिया उत्तरदायी नहीं है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें