राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

छोटा कद, बड़ा दिल…क्यों लड़कों को छोटी कद की लड़कियां पसंद आती हैं

Relationship tipsImage Source: https://m.nari.punjabkesari.in/

Relationship tips: अगर आपको लगता है कि कम कद होने के कारण कोई लड़का आपको पसंद नहीं करेगा, तो आप गलत हैं। हाल ही में किए गए एक अध्ययन की रिपोर्ट में यह सामने आया है कि लड़कों को छोटी हाइट की लड़कियां ज्यादा आकर्षक लगती हैं। (Relationship tips)

also read: पुष्पा 2 का ट्रेलर हुआ रिलीज, अल्लू अर्जुन का खूंखार अंदाज देखकर फैंस हुए दीवाने!

क्या है इसका साइंटिफिक कारण

विशेषज्ञों के अनुसार छोटी हाइट वाली लड़कियां लड़कों को इसलिए पसंद आती हैं क्योंकि यह कद पारंपरिक रूप से कोमलता और देखभाल के गुणों का प्रतीक माना जाता है।

इसके अलावा, कई लड़कों को यह भी लगता है कि छोटी हाइट के कारण उनके साथी और वे एक परफेक्ट जोड़ी के रूप में दिखते हैं।

यह रिपोर्ट इस बात पर भी जोर देती है कि आकर्षण केवल कद तक सीमित नहीं होता। यह किसी व्यक्ति की पर्सनैलिटी, आत्मविश्वास और व्यवहार पर भी निर्भर करता है। इसलिए, अगर आप छोटी हाइट की हैं, तो इसे अपनी खासियत मानें और खुद पर गर्व करें।

छोटे कद की लड़कियां क्यों है पहली पसंद (Relationship tips)

अध्ययन की रिपोर्ट के अनुसार अपने बराबर कद या खुद से ज्यादा कद वाली लड़कियों के मुकाबले लड़के ऐसी लड़कियों के साथ ज्यादा इमोशनली जुड़ाव महसूस करते हैं, जिनका कद उनसे काफी कम है.

छोटे कद की लड़कियां लड़के के सीने तक पहुंचती हैं. ऐसे में पार्टनर को गले लगाते हुए उन्हें आराम महसूस होता है.
ऐसा मानना है कि छोटे कद की लड़कियों का नेचर रोमांटिक होता है. अपने पार्टनर को वो ज्यादा खुश रखती हैं और अपना प्यार जताने में कामयाब होती हैं.

रोमांटिक नेचर के साथ-साथ छोटे कद वाली लडकियां ज्यादा केयर करने वाली भी होती हैं. लंबी लड़कियों के मुकाबले छोटे कद वाली लड़कियों में रिलेशनशिप को लेकर ज्यादा गंभिरता दिखती है.

होता है अच्छा फिगर

ब्रूनेल यूनिवर्सिटी की एक रिपोर्ट के अनुसार लड़कों को ऐसी लड़कियां ज्यादा पसंद आती हैं, जिनका कद छोटा हो, पर पैर लंबे और फीगर अच्छा हो.

रिपोर्ट के अनुसार ऐसी लड़कियों का दिमाग भी लंबी लड़कियों के मुकाबले तेज होता है. छोटे कद की लड़कियां हील्स पहने हुए बहुत अच्छी लगती हैं, जिससे उनकी पर्सनैलिटी और निखर जाती है. उनकी ओर आकर्षित होने की एक वजह यह भी है.

कडलिंग

कोई भी लड़का खुद से कम हाइट वाली लड़की को अपनी बाहों में भरता है तो वह पूरी तरह से उसमें समां जाती है. इससे लड़के को कडलिंग करने में मजा आता है.

इससे उनके रिलेशनशिप में एक फन मोमेंट भी जुड़ता है.छोटी हाइट वाली लड़की को हग करते समय लड़के उन्हें इधर-उधर आसानी से टर्न भी कर सकते हैं.

इससे उनके बीच तालमेल बेहतर होगा. जबकि बराबर या ज्यादा हाइट वाली लड़कियों के साथ वो ज्यादा फन नहीं कर सकेंगे.

Tags :

By NI Desk

Under the visionary leadership of Harishankar Vyas, Shruti Vyas, and Ajit Dwivedi, the Nayaindia desk brings together a dynamic team dedicated to reporting on social and political issues worldwide.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें