Kartik Purnima 2024: हिंदू धर्म में सभी त्योंहार और व्रत महत्वपूर्ण होते है। हिंदु कैलेंडर के अनुसार कार्तिक का महीना चल रहा है. यह महीना विष्णुजी को समर्पित है. इस महीने में सभी बड़े त्योंहार आते है.
भगवान विष्णु चार महीने की योगनिद्रा से जागकर मांगलिक कार्यों की शुरुआत करते हैं। कार्तिक का आखिरी दिन जिसे कार्तिक पूर्णिमा कहा जाता है, अत्यंत शुभ और धार्मिक रूप से महत्वपूर्ण माना गया है।
इस दिन देव दीपावली और गुरु नानक जयंती जैसे पावन उत्सव मनाए जाते हैं, जिससे इसका महत्व और बढ़ जाता है। इस साल कार्तिक पूर्णिमा 15 नवंबर 2024 को है।
कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालु पवित्र नदियों में स्नान करते हैं, सामर्थ्य अनुसार दान करते हैं और पूजा-अनुष्ठान एवं दीपदान करते हैं।
हालांकि, शास्त्रों में कुछ ऐसे कार्यों का उल्लेख है जिन्हें इस शुभ दिन पर करने से बचना चाहिए, ताकि इसका पूर्ण लाभ प्राप्त हो सके।
also read: हमारे त्योहार और परंपराएं हमारी विरासत का हिस्सा: मुख्यमंत्री योगी
कार्तिक पूर्णिमा के दिन नहीं करें ये काम
कार्तिक पूर्णिमा के दिन अगर आपके द्वार कोई आए तो उसे खाली हाथ न लौटाएं. साथ ही इस दिन गरीब, जरूरतमंद, असहाय और बुजुर्गों से कटु वचन न बोलें.
इस दिन किसी का भी अपमान करने से बचें. ऐसा करने से देवी-देवता नाराज होते हैं और दोष लगता है.
कार्तिक पूर्णिमा के दिन सात्विक भोजन करना चाहिए और ब्रह्मचर्य का पालन भी करना चाहिए.
दान देने के लिए कार्तिक पूर्णिमा का दिन बहुत अच्छा होता है, लेकिन इस दिन चांदी के बर्तन या दूध जैसी चीजों का दान भूलकर भी न करें. इससे चंद्र दोष लगता है और आर्थिक समस्या भी होती है.
इस बात का भी ध्यान रखें कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन घर का कोई भी कमरा अंधेरा न रहे. ऐसा करने से मां लक्ष्मी द्वार से ही लौट जाती हैं.