रामपुर | 90 Years Old Groom : कहते है ना प्यार की कोई उम्र नहीं होती, ऐसा ही कुछ देखने को मिला उत्तर प्रदेश के जिले रामपुर में। जहां एक 90 साल का बुजुर्ग सबकुछ ताक पर रख कर एक बार फिर से दूल्हा बन गया। यूपी के रामपुर में हुए इस अनोखी शादी ने सभी को हैरान कर दिया। ये शादी लोगों की जुबां पर छाई हुई है। रामपुर भोट थाना क्षेत्र के नरखेड़ी गांव के रहने वाले 90 वर्षीय बुजुर्ग शफी अहमद ने अपने से 20 साल छोटी 75 साल की महिला को अपनी बेगम बनाया।
ये भी पढ़ें :- नये गर्भपात कानून के विरोध में इस एक्ट्रेस ने कहा देश की महिलाएं कर दें Sex strike …
पांच बेटियों को हैं पिता, पहली पत्नी की हो चुकी मौत
90 Years Old Groom : परचून की दुकान चलाकर अपना गुजारा करने वाले 90 साल के बुजुर्ग शफी अहमद की पहली पत्नी की कई साल पहले मौत हो चुकी है। उनकी पांच बेटियां भी हैं जिनका निकाह हो चुका है। ऐसे में पिता की देखभाल करने वाला कोई भी नहीं है। ऐसे में उनकी देखभाल के लिए बेटियों ने आपसी सहमति से अपने वृद्ध पिता के लिए एक जीवन साथी की आवश्यकता महसूस की और एक वृद्ध महिला के साथ उनका निकाह करा दिया गया। निकाह होने से ये बुजुर्ग दंपति भी एक दूसरे का सहारा पाकर काफी खुश हैं।
ये भी पढ़ें :- तमिलनाडु में छोटे मंदिर खुल सकते हैं, राज्य पर विसर्जन की जिम्मेदारी, तमिलनाडु ने गणेश चतुर्थी पर प्रतिबंध में ढील दी
दूल्हे मियां ने की दुल्हन की तारीफ
90 साल के दूल्हे शफी अहमद ने अपनी नई नवेली दुल्हन की तारीफ करते हुए कहा कि, दुल्हन बहुत अच्छी हैं, नमाज पढ़ने को जाती हैं। दुल्हन आयशा बी ने कहा कि, मेरा कोई नहीं था। खाने पीने की समस्या थी। इस वजह से हमने निकाह किया है।
ये भी पढ़ें :- ‘कोरोना’ के बीच ‘निपाह’ ने मारी सेंध, केरल के बाद अब Tamil Nadu में आया ‘निपाह’ वायरस, प्रशासन अलर्ट मोड पर