लाइफस्टाइल/धर्म

कोरोना के समय में भी आप घूम सकते है मालदीव, इजिप्ट जैसी जगह, करना होगा बस यह काम

ByRahul Kumar Tamboli,
Share
कोरोना के समय में भी आप घूम सकते है मालदीव, इजिप्ट जैसी जगह, करना होगा बस यह काम
Vacation Planning : पुरे दुनिया में अभी कोरोना का माहौल है। और कही भी घूमने जाने पर पाबंदियां है। पर 5 ऐसे देश है जहां अगर आपने वैक्सीन लगवा ली है तो जा सकते है। क्योंकि कोरोना को रोकने का एकमात्र उपाय बस यही है। कोरोना वायरस की नेगेटिव आरटी-पीसीआर टेस्टिंग रिपोर्ट अगर आपके पास है तो इन जगहों पर जाने में आपको कोई परेशानी नहीं होगी। आइए जानते है कौनसी है वो 5 जगह-- मालदीव मालदीव (Maldives) ने 15 जुलाई से भारत सहित दक्षिण एशियाई देशों के यात्रियों के लिए अपने दरवाजे खोल दिए हैं। लेकिन मालदीव के लिए उड़ान भरे से पहले COVID-19 PCR नेगेटिव रिपोर्ट ले जाना बहुत जरूरी है। सर्बिया भारत से सर्बिया (Serbia) की यात्रा करने वाले किसी भी व्यक्ति को COVID-19 की नेगेटिव रिपोर्ट ले जाने की शर्त है, जो उड़ान भरने से 48 घंटे पहले की हो लेकिन सर्बिया की फ्लाइट टिकट बहुत मुश्किल से मिल पा रही है इसलिए कोई भी प्लानिंग करने से पहले एक बार टिकट बुकिंग स्टेट्स जरूर चेक कर लें। रूस भारतीय यात्रियों के लिए रूस (Russia) जाने के नियमों में बदलाव किया गया है। यहां जाने के लिए वैक्सीनेशन अनिवार्य तो नहीं है लेकिन यात्रियों को एंट्री के लिए कुछ COVID-संबंधित दिशानिर्देशों का पालन करना होगा। साथ ही सरकार द्वारा अनिवार्य पर्यटन एजेंसी से ट्रेवलिंग अप्रूवल भी जरूरी है। यात्री को एक पर्यटक वीजा के लिए भी आवेदन करना होगा, जो सिंगल एंट्री या डबल एंट्री के लिए 30 दिनों तक वैध होगा। इसके साथ ही नेगेटिव आरटी-पीसीआर परीक्षण रिपोर्ट भी देनी होगी, जो आगमन से 72 घंटे के भीतर की हो। वहीं, रूस पहुंचकर स्पॉट टेस्ट से भी गुजरना होगा, वहीं टेस्टिंग के बाद अगर कोरोना के एक भी दिखाई देते हैं, तो उन यात्रियों को COVID परीक्षण सुविधा में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।

ठीक से तो सुना ना वित्त मंत्री का ऐलान ? कितने भी पैसे हों बैंक में लेकिन मिलेंगे 5 लाख ही

इजिप्ट Vacation Planning  मिस्र (Egypt) में उन देशों से आने वाले लोग जहां भारत सहित डेल्टा वायरस के मामले सामने आए हैं, उनकी टेस्टिंग की जाएगी। इसके अलावा, कोविड19 आरटी नेगेटिव रिपोर्ट के अलावा यात्रियों को इजिप्ट में एंट्री के लिए 15 मिनट के डीएनए टेस्ट से भी गुजरना होगा, जिसे ID NOW (आईडी नाउ) कहा जाता है। यदि एक टेस्टिंग पॉजिटिव पाई जाती है, तो दूसरी आरटी-पीसीआर टेस्टिंग एयरपोर्ट क्वारंटीन अथॉरिटी द्वारा किया जाएगा और अगर वह रिपोर्ट भी सकारात्मक आती है, तो उन्हें आगे की टेस्टिंग के लिए किसी बताए गए अस्पताल में भेजा जाएगा। टर्की (Turkey) भारतीय यात्रियों को 14 दिनों के अनिवार्य टेस्टिंग एंड क्वारंटीन अथॉरिटी से गुजरना होगा। फिर क्वारंटीन का समय खत्म होने के बाद यात्रियों को COVID परीक्षण से भी गुजरना होगा। यदि परीक्षण सकारात्मक है, तो उन्हें क्वारंटीन सेंटर छोड़ने की परमिशन दी जाएगी।
Published

और पढ़ें