नई दिल्ली। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान कर दिया है। उन्होंने गुरुवार की शाम को ऐलान किया कि 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं चार मई से शुरू होंगी और 10 जून तक चलेंगी। इन परीक्षाओं के नतीजे 15 जुलाई तक आ जाएंगे। कोरोना वायरस की वजह से इस बार 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं ढाई महीने की देरी से हो रही हैं। पिछले साल 15 फरवरी से परीक्षाएं शुरू हुई थीं। इन दोनों परीक्षाओं में करीब 30 लाख छात्र शामिल होंगे।
शिक्षा मंत्री ने सिर्फ परीक्षाएं शुरू और खत्म होने और नतीजों की तारीखें बताई हैं। इसके बाद सीबीएसई की ओर से परीक्षा का शिड्यूल जारी होगा, जिससे पता चलेगा कि किस विषय की परीक्षा कब होनी है। कई स्कूलों ने प्री बोर्ड परीक्षाएं ऑनलाइन कराई हैं, लेकिन सीबीएसई ने पहले ही साफ कर दिया है कि बोर्ड की परीक्षाएं ऑनलाइन नहीं होंगी। इसी वजह से परीक्षा की तारीख आगे बढ़ाई गई है। इसका मतलब है कि छात्रों को परीक्षा केंद्र पर जाकर पेन और पेपर के जरिए ही परीक्षा देनी होगी।
सीबीएसई ने बताया है कि 10वीं और 12वीं का इंटरनल असेसमेंट, प्रोजेक्ट या प्रैक्टिकल परीक्षाएं एक मार्च से शुरू होंगी। पहले प्रैक्टिकल की परीक्षा जनवरी में शुरू हो जाती थी। कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए 10वीं और 12वीं का सिलेबस भी करीब 30 फीसदी तक कम किया जा चुका है। अब इसमें और कटौती के आसार नहीं हैं। गौरतलब है कि दुनिया के 25 देशों में सीबीएसई से जुड़े स्कूल चल रहे हैं। वहां भी परीक्षाओं का वही शिड्यूल होगा जो बोर्ड ने अभी बताया है।